ETV Bharat / state

बजट का 34.5% हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च, इस साल ग्रुप सी व डी की 50 हजार भर्तियां: CM मनोहर लाल - ग्रुप सी व डी की 50 हजार भर्तियां

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज गुरुग्राम से 1882 करोड़ रुपए की 167 परियोजनाओं की सौगातें दी हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में बजट का 34.4 फसदी हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस साल प्रदेश में ग्रुप सी और डी की 50 हाजर भर्तियां होंगी. इसके अलावा सीएम ने क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़े पूरी खबर... (CM Manohar Lal in Gurugram)

cm on Group C and D recruitments in Haryana
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद को छोड़कर हरियाणा की राजनैतिक परिभाषा बदलने की पहल करते हुए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान काम करने की कवायद आरंभ कर एक नई परिपाटी की शुरुआत की है. इसी कड़ी में आज गुरुग्राम से 1882 करोड़ रुपए की 167 परियोजनाओं की आधारशिला एवं उद्धघाटन कर एक नई इबारत लिखी है.

गुरुग्राम के धनवापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिलों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तमंत्री के रूप में हमने अपने बजट का नियोजन सही किया है और आज हमारे बजट का 34.5 प्रतिशत हिस्सा कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर विभाग का एक निश्चित बजट होता है, हालांकि कभी-कभी वित्त वर्ष के अंत में कुछ विभागों का बजट बच भी जाता है और विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार के बजट की कमी ना आये इसके लिए हमने एक नई पहल करते हुए मीडियम टर्म एक्सपेंडिचर रिजर्व फंड बनाया है.

इसी तरह से एक और नई पहल करते हुए गांवों और शहरों में भी विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए ग्राम दर्शन एवं नगर दर्शन पोर्टल शुरू किया है जिन पर नागरिक अपने इलाके की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्यों की मांग पोर्टल पर कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि अब सरपंच 2 लाख रुपए तक के कार्य कोटेशन के आधार पर कर सकेंगे. कामों में पारदर्शिता रहे इसके लिए सरकार ने इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल भी बनाया है जिसके माध्यम से ऐसे सभी कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय व तकनीकी मंजूरी ऑनलाइन मिलती है. अब जनता भी इन कामों पर निगरानी रख सकती है. (Village Darshan and City Darshan Portal in haryana)

इस साल होंगी ग्रुप सी व डी की 50 हजार भर्तियां: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पर काम कर रही है और इस वर्ष ग्रुप सी की 35 हजार और ग्रुप डी की 15 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. इसके अलावा केंद्र सरकार भी बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है जिसका लाभ हरियाणा के युवाओं को भी मिलेगा. (cm on Group C and D recruitments in Haryana)

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयास काफी हद तक सफल: सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में रहे पूर्व प्रधानमंत्री वर्ष 1990 में वे कहा करते थे कि केंद्र सरकार से एक रुपया भेजा जाता है तो उसमें से केवल 15 पैसे ही नीचे पहुंचते हैं, उसी को रोकने के लिए हमने ऑनलाइन सिस्टम से इस पर अंकुश लगाया है और काफी हद तक हम सफल भी हुए हैं. पिछली सरकारों में अलग-अलग इलाकों को महत्व दिया जाता था, लेकिन हमने किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया है और सभी 90 विधानसभाओं का एक समान विकास सुनिश्चित किया है.

सरकार का लक्ष्य अंत्योदय: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि गरीब का हक पहले हो इसलिए अंत्योदय की भावना से काम करते हुए हम आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है और इसके कारण जिन लोगों के व्यक्तिगत हित थे उनको चोट लगी है, उनका धंधा बंद हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी सरकार को पोर्टल की सरकार कहते हैं, लेकिन हमने पोर्टल के माध्यम से लोगों की पहुंच सरकार तक सुलभ करवाई है. (cm manohar lal on congress)

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रोजगार की कमी नहीं, बेरोजगार लोग नहीं, कांग्रेसी हुए हैं: कृषि मंत्री जेपी दलाल

परिवार पहचान पत्र बना एक महत्वपूर्ण दस्तावेज: मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 12 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बने हैं और कुछ लोगों के नाम कटे भी हैं. 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के बाद इन 11 सालों में लोगों को सरकारी या प्राइवेट नौकरियां लगी हैं और उनके जीवन में आर्थिक तौर पर सुधार आया है. एक लाख से अधिक ऐसे व्यक्तियों का पता लगा है जो बीपीएल राशन कार्ड धारक थे और वे इनकम टैक्स रिटर्न भी भरते हैं, उनके राशन कार्ड कटे हैं.

हरियाणा जल सरंक्षण की दिशा में बढ़ा रहा है कदम: मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पानी की कमी वाला प्रदेश बनता जा रहा है. कई ब्लॉक डार्क जोन में भी आ गए हैं. देश में 1100 बीसीएम पानी उपलब्ध है जबकि खपत 800 बीसीएम की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 32 एमएफ पानी की मांग है जबकि 16 एमएफ पानी उपलब्ध है. इसके कारण कृषि भूमि का बहुत बड़ा हिस्सा पानी की कमी के कारण सिंचाई से वंचित रह जाता है. सीएम ने कहा कि, हरियाणा का जल प्रबंधन अच्छा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर इंटरचेज बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिले प्रदेशनकारी किसान

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजावाद को छोड़कर हरियाणा की राजनैतिक परिभाषा बदलने की पहल करते हुए सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में एक समान काम करने की कवायद आरंभ कर एक नई परिपाटी की शुरुआत की है. इसी कड़ी में आज गुरुग्राम से 1882 करोड़ रुपए की 167 परियोजनाओं की आधारशिला एवं उद्धघाटन कर एक नई इबारत लिखी है.

गुरुग्राम के धनवापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से प्रदेश के सभी जिलों को वर्चुअली संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वित्तमंत्री के रूप में हमने अपने बजट का नियोजन सही किया है और आज हमारे बजट का 34.5 प्रतिशत हिस्सा कैपिटल एक्सपेंडिचर के रूप में इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च हो रहा है. उन्होंने कहा कि हर विभाग का एक निश्चित बजट होता है, हालांकि कभी-कभी वित्त वर्ष के अंत में कुछ विभागों का बजट बच भी जाता है और विकास कार्यों के लिए किसी भी प्रकार के बजट की कमी ना आये इसके लिए हमने एक नई पहल करते हुए मीडियम टर्म एक्सपेंडिचर रिजर्व फंड बनाया है.

इसी तरह से एक और नई पहल करते हुए गांवों और शहरों में भी विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए ग्राम दर्शन एवं नगर दर्शन पोर्टल शुरू किया है जिन पर नागरिक अपने इलाके की आवश्यकताओं के अनुसार विकास कार्यों की मांग पोर्टल पर कर सकते हैं. सीएम ने कहा कि अब सरपंच 2 लाख रुपए तक के कार्य कोटेशन के आधार पर कर सकेंगे. कामों में पारदर्शिता रहे इसके लिए सरकार ने इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल भी बनाया है जिसके माध्यम से ऐसे सभी कार्यों की प्रशासनिक, वित्तीय व तकनीकी मंजूरी ऑनलाइन मिलती है. अब जनता भी इन कामों पर निगरानी रख सकती है. (Village Darshan and City Darshan Portal in haryana)

इस साल होंगी ग्रुप सी व डी की 50 हजार भर्तियां: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया पर काम कर रही है और इस वर्ष ग्रुप सी की 35 हजार और ग्रुप डी की 15 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया आरंभ की जाएगी. इसके अलावा केंद्र सरकार भी बड़े स्तर पर भर्तियां करने जा रही है जिसका लाभ हरियाणा के युवाओं को भी मिलेगा. (cm on Group C and D recruitments in Haryana)

भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के निरंतर प्रयास काफी हद तक सफल: सीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में रहे पूर्व प्रधानमंत्री वर्ष 1990 में वे कहा करते थे कि केंद्र सरकार से एक रुपया भेजा जाता है तो उसमें से केवल 15 पैसे ही नीचे पहुंचते हैं, उसी को रोकने के लिए हमने ऑनलाइन सिस्टम से इस पर अंकुश लगाया है और काफी हद तक हम सफल भी हुए हैं. पिछली सरकारों में अलग-अलग इलाकों को महत्व दिया जाता था, लेकिन हमने किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया है और सभी 90 विधानसभाओं का एक समान विकास सुनिश्चित किया है.

सरकार का लक्ष्य अंत्योदय: मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य है कि गरीब का हक पहले हो इसलिए अंत्योदय की भावना से काम करते हुए हम आगे बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने का काम किया है और इसके कारण जिन लोगों के व्यक्तिगत हित थे उनको चोट लगी है, उनका धंधा बंद हुआ है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे हमारी सरकार को पोर्टल की सरकार कहते हैं, लेकिन हमने पोर्टल के माध्यम से लोगों की पहुंच सरकार तक सुलभ करवाई है. (cm manohar lal on congress)

ये भी पढ़ें: हरियाणा में रोजगार की कमी नहीं, बेरोजगार लोग नहीं, कांग्रेसी हुए हैं: कृषि मंत्री जेपी दलाल

परिवार पहचान पत्र बना एक महत्वपूर्ण दस्तावेज: मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से 12 लाख नए बीपीएल राशन कार्ड बने हैं और कुछ लोगों के नाम कटे भी हैं. 2011 के जनसंख्या आंकड़ों के बाद इन 11 सालों में लोगों को सरकारी या प्राइवेट नौकरियां लगी हैं और उनके जीवन में आर्थिक तौर पर सुधार आया है. एक लाख से अधिक ऐसे व्यक्तियों का पता लगा है जो बीपीएल राशन कार्ड धारक थे और वे इनकम टैक्स रिटर्न भी भरते हैं, उनके राशन कार्ड कटे हैं.

हरियाणा जल सरंक्षण की दिशा में बढ़ा रहा है कदम: मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पानी की कमी वाला प्रदेश बनता जा रहा है. कई ब्लॉक डार्क जोन में भी आ गए हैं. देश में 1100 बीसीएम पानी उपलब्ध है जबकि खपत 800 बीसीएम की है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में 32 एमएफ पानी की मांग है जबकि 16 एमएफ पानी उपलब्ध है. इसके कारण कृषि भूमि का बहुत बड़ा हिस्सा पानी की कमी के कारण सिंचाई से वंचित रह जाता है. सीएम ने कहा कि, हरियाणा का जल प्रबंधन अच्छा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर इंटरचेज बनाने की मांग, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह से मिले प्रदेशनकारी किसान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.