चंडीगढ़: हरियाणा सरकार की ओर से टोक्यो ओलम्पिक-2021 में चयनित होने वाले राज्य के पात्र खिलाड़ियों के बैंक खातों में 5 लाख रुपये की तैयारी राशि उपलब्ध करवाई गई है. इस संबंध में खेल एवं युवा मामले विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अब तक खेल विभाग, हरियाणा द्वारा ओलम्पिक खेलों में प्रतिभागिता करने के बाद खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये की ईनाम राशि प्रदान की जाती थी, लेकिन अब ओलम्पिक खेलों से पहले उपलब्ध करवाई जाने वाली 5 लाख रुपये की ये अतिरिक्त तैयारी राशि राज्य के प्रतिभागी खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, डाइट व उनके खेल के विश्वस्तरीय खेल उपकरण प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी.
ये भी पढ़ें- तीसरी लहर आई तो खेलो इंडिया गेम्स को लेकर ये है प्लान बी
उन्होंने बताया कि टोक्यो ओलम्पिक-2021 के उपरांत इन खेलों में प्रतिभागिता करने वाले राज्य के खिलाडियों को 15 लाख रुपये के नकद ईनाम से भी सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि, टोक्यो में 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले राज्य के खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2.50 करोड़ रुपये की नकद ईनाम राशि प्रदान की जाएगी.
ये भी पढ़ें- टल सकते हैं हरियाणा में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स, खेल मंत्री बोले- खिलाड़ियों की सेहत हमारी प्राथमिकता