प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या में राम मंदिर का भूमिपूजन करेंगे. आज दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर भूमिपूजन का शुभ मुहूर्त है. भूमिपूजन को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है. अयोध्या में मीलों पहले से ही भूमिपूजन को लेकर राजमार्गों पर होर्डिंग्स लगे हुए हैं. इन होर्डिंग्स में बस एक ही संदेश लिखा है कि पीएम मोदी भूमिपूजन करेंगे.
जम्मू कश्मीरः अनुच्छेद 370 हटने का एक साल पूरा, श्रीनगर में कर्फ्यू
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म हुए एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर श्रीनगर में अधिकारियों ने 5 अगस्त को हिंसक विरोध प्रदर्शन के बारे में खूफिया सूचना के मद्देनजर श्रीनगर में कर्फ्यू लगा दिया है. 5 अगस्त, 2019 को जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था. इसके साथ ही संसद ने धारा 370 और 35 ए को रद्द कर दिया था. इसके बाद जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया था.
बंगाल में आज कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन, बंद रहेंगी दुकानें
देश के साथ पश्चिम बंगाल में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसके तहत सभी दुकानें बंद रहेंगी.
राजस्थानः बसपा विधायकों के कांग्रेस में विलय के मामले में आज सुनवाई करेगा HC
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. न्यायाधीश महेंद्र कुमार गोयल की कोर्ट में भाजपा विधायक मदन दिलावर की याचिका पर सुनवाई होगी. मदन दिलावर ने बसपा के 6 विधायकों के विलय के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है.
सुशांत सिंह आत्महत्या केसः रिया चक्रवर्ती की याचिका पर SC में आज हो सकती है सुनवाई
सुशांत सिंह आत्महत्या केस में रिया चक्रवर्ती की याचिका पर आज SC में सुनवाई हो सकती है. रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है जिसमें मांग की गई है कि बिहार में दर्ज एफआईआर में पुलिस की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और जांच को बिहार से मुंबई ट्रांसफर किया जाए जहां इस मामले में पहले से ही जांच चल रही है
जननायक जनता पार्टी मनाएगी इनसो का स्थापना दिवस
आज इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी इनसो का स्थापना दिवस है. चंडीगढ़ कार्यालय में जेजेपी द्वारा इनसो का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला, जेजेपी के संस्थापक अजय चौटाला और प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह मौजूद रहेंगे.