चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 1.55 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों पर विशेष जोर दिया गया है. वित्त वर्ष 2021-22 का बजट बढ़ाकर 1,55,645 करोड़ रुपये किया गया है. ये इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,37,738 करोड़ रुपये के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है.
वहीं हरियाणा सरकार ने शिक्षा को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की. सरकार ने राज्य में 4 हजार प्ले-वे स्कूल खोले जाने का ऐलान किया. पहले चरण में 1153 आंगनवाड़ी केंद्रों को प्ले वे स्कूल में बदलने का फैसला किया है, दूसरे चरण में 2865 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- करनाल नगर निगम में कर्मचारियों का टोटा, कैसे पूरा होगा स्मार्ट सिटी का सपना?
सरकार ने शिक्षा के विकास के 18410 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है. 9वीं से 12वीं तक के सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी. 192 करोड़ रुपये गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए आवंटित किए गए हैं.
इसके अलावा विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय में 9वीं से आगे के विद्यार्थियों को दाखिला के लिए फीडर स्कूल बनेगा. विश्वकर्मा कौशल रथ नाम से मोबाइल IT लैब विकसित की जाएगी. इसी विश्वविद्यालय में PhD के लिए अनुसंधान डिग्री कार्यक्रम शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- कृषि कल्याण के लिए 2,998 करोड़ रुपये का बजट, प्रदेश में होंगे एक हजार किसान एटीएम स्थापित