चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को 4 जेल सुपरिटेंडेंट और 18 डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट का तबादला कर दिया है. इस संबंध में ने विभाग ने आदेश जारी किए हैं.
![4 jail superitendant and 18 Deputy Jail Superintendent transfer in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-02-breaking-7208107_20112020190318_2011f_1605879198_1096.jpg)
बता दें कि हरियाणा में प्रदेश भर कि जेलों के सुप्रिडेंट को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. जेल सुपरिटेंडेंट की तबादला सूची शुक्रवार को जारी हुई है. जिसमें कुल जिलों के अधीक्षकों का तबादला किया गया है. इस तबादले के संकेत पहले ही दे दिए गए थे.
![4 jail superitendant and 18 Deputy Jail Superintendent transfer in haryana](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-chd-02-breaking-7208107_20112020190318_2011f_1605879198_298.jpg)
इनमें डॉ. संजय सिंह को कुरुक्षेत्र से कैथल कर दिया गया है. इसके अलावा रतन सिंह को कैथल से कुरुक्षेत्र ट्रांसफर कर दिया गया है. हिसार में सेवा दे रहे सुरेंद्र सिंह दलाल का तबादला झज्जर कर दिया गया है. वहीं दयानंद को झज्जर से हिसार भेज दिया गया है. इस तबादले के आदेश सरकार ने जारी किए हैं.