चंडीगढ़ः सहकारी चीनी मिलों द्वारा इस राशि का उपयोग पिराई सीजन 2018-19 के गन्ने के बकाया भुगतान के लिए किया जाएगा.
सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर ने जानकारी देते हुए बताया कि पिराई सीजन 2018-19 के लिए जारी की गई 350 करोड़ रुपये की राशि में ये सहकारी चीनी मिल शामिल हैं...
- पानीपत को 39 करोड़ रुपये
- रोहतक को 39.50 करोड़ रुपये
- करनाल को 26.50 करोड़ रुपये
- सोनीपत को 35.50 करोड़ रुपये
- शाहबाद को 38 करोड़ रुपये
- जींद को 28 करोड़ रुपये
- पलवल को 30.50 करोड़ रुपये
- महम को 48 करोड़ रुपये
- कैथल को 36 करोड़ रुपये
- गोहाना को 29 करोड़ रुपये दिए गए हैं.
राज्य मंत्री ने बताया कि पिराई सीजन 2018-19 में सभी सहकारी चीनी मिलों द्वारा 1206.22 करोड़ रुपये मूल्य के 355.17 लाख क्विंटल गन्ने की खरीद की गई. इसमें से सरकार द्वारा जारी की गई 350 करोड़ रुपये की राशि को मिलाकर अभी तक 1098.38 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि चीनी मिलों द्वारा बकाया राशि का भुगतान आगामी एक सप्ताह में कर दिया जाएगा.