यहां पढ़ें हरियाणा की दिनभर की कोरोना से जुड़ी 10 बड़ी खबरेंः
हरियाणा में एक ही दिन में 66 केस
रविवार हरियाणा से एक साथ 66 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 192 हो पहुंच गई है. इसके अलावा अबतक कोरोना से 6 मौते हो चुकी है.
रोहतक पीजीआई में कोरोना से मौत
गुरुग्राम के 45 वर्षीय व्यक्ति की रोहतक पीजीआई में कोरोना से मौत हो गई. मरीज को 30 अप्रैल को रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमण के चलते भर्ती किया गया था.
सोनीपत से सामने आए 20 नए कोरोना केस
रेड जोन जिला सोनीपत हरियाणा का कोरोना हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. सिर्फ रविवार को ही सोनीपत जिले से 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
नांदेड़ साहिब से आए 4 श्रद्धालु कोरोना पॉजिटिव
महाराष्ट्र के नांदेड़ साहिब से फतेहाबाद लाए गए श्रद्धालुओं में से 4 श्रद्धालुओं को कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. 2 दिन पहले इन श्रद्धालुओं के फतेहाबाद के रतिया इलाके में कोरोना के सैंपल लिए गए थे.
पलवल में पुलिसकर्मी मिला कोरोना पॉजिटिव
हरियाणा में एक और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिला है. संक्रमित पुलिसकर्मी पलवल से सामने आया है. बताया जा रहा है कि पुलिस कर्मी कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
फरीदाबाद में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही
फरीदाबाद में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. निजी अस्पताल प्रशासन ने कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही महिला को घर जाने दिया. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करने में जुट गई है.
PGI रोहतक में बनाए गए 2 नए वार्ड
पिछले तीन दिनों से कोरोना पॉजिटिव केसों के बढ़ने से पीजीआई अलर्ट हो गया है. पीजीआई में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़ने की आशंका के चलते वीसी ने रोहतक ट्रामा सेंटर का दौरा किया है.
सोनीपत-पानीपत बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
रेड जोन घोषित होने के बाद सोनीपत-पानीपत बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है. दोनों जिलों की सीमा पर तैनात पुलिसकर्मी आने वाले लोगों और वाहनों को वापस भेज रही है.
नूंह से नहीं आया कोरोना का नया केस
बीते चार दिनों से नूंह जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है. वहीं, 58 कोरोना संक्रमितों में 53 का इलाज हो चुका है, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
पंचकूला में कोरोना वॉरियर्स को आर्मी का सलाम
कोरोना वायरस महामारी में फ्रंटलाइन पर जूझ रहे कोरोना वॉरियर्स को आज देश की आर्म्ड फोर्सेज अनूठे तरीके से सम्मानित किया है.. पंचकूला में इंडियन एयरफोर्स ने अस्पतालों पर फूल बरसाकर कोरोना वॉरियर्स को थैंक्यू कहा है...
अंबाला में सेना के जवानों ने कोरोना वॉरियर्स को कहा Thank You
अंबाला में सिविल अस्पताल के डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों को भारतीय सेना के जवानों ने सम्मानित किया है.. ब्रिगेडियर वीएस साखिया ने कहा कि इस मुश्किल की घड़ी में अपनी जिम्मेदारी को तवज्जो देने वाले कोरोना वारियर्स हम धन्यवाद करते हैं.