चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर से बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले हुए हैं. हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 3 आईएएस और 5 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. आबकारी एवं कराधान आयुक्त हरियाणा और आबाकारी एवं कराधान विभाग के सचिव तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन हरियाणा अशोक कुमार मीणा को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विदेश सहयोग विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.
आदेश के मुताबिक निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा और परिवहन विभाग के विशेष सचिव विरेंद्र कुमार दहिया को निदेशक, मौलिक शिक्षा और स्कूल शिक्षा विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है. इसके अलावा नगर निगम, फरीदाबाद के अतिरिक्त आयुक्त और स्मार्ट सिटी, फरीदाबाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक मीणा को करनाल का जिला नगर आयुक्त तथा नगर निगम, करनाल का आयुक्त लगाया गया है. स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के सचिव डॉ. इंदरजीत को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है.
होडल के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) चिनार को फिरोजपुर झिरका का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार के संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी, हिसार राजेश कौथ को सिटी मजिस्ट्रेट, हिसार, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, हिसार का संपदा अधिकारी और भूमि अधिग्रहण अधिकारी, हिसार लगाया गया है.
हिसार की सिटी मजिस्ट्रेट विजया मलिक को रोहतक मण्डल, रोहतक आयुक्त के कार्यालय में ओएसडी लगाया गया है. फिरोजपुर झिरका के उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) रणबीर सिंह को होडल का उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है. अधीक्षक, जिला जेल, रोहतक सुनील सांगवान को जिला परिवहन अधिकारी-सह- सचिव, आरटीए, झज्जर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में पुलिसकर्मियों की पदोन्नति में असमानता पर गृह मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले