चंडीगढ़ः शनिवार शाम 4 बजे चंडीगढ़ के सेक्टर 32 के एक पीजी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से 3 लड़कियों की मौत हो गई. जबकि मौके पर मौजूद एक लड़की ने पीजी की छत से कूदकर अपनी जान बचाई है. घायल लड़की को इलाज के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
आग पर काबू पाने के लिए फायर टेंडर मौजूद
घटना सेक्टर 32 डी स्थित हाउस नंबर 3325 की बताई जा रही है. जहां एक पीजी में अचनाक आग लग गई. हादसे में 3 लड़कियों की मौत की भी खबर है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर दमकल विभाग की 4 छोटी गाड़ियों को भेजा गया और एक बड़ा फायर टेंडर भी आग पर काबू पाने के लिए मौके मौजूद है.
तीन लड़कियों की मौत
घटना के बाद सभी लड़कियों को सेक्टर 32 अस्पताल में पहुंचाया गया है. जहां डॉक्टरों ने तीन लड़कियों को मृत घोषित कर दिया है. मरने वाली तीनों लड़कियों की उम्र 17 से 22 के बीच बताई जा रही है. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः भिवानी के इस गांव में पुरातत्व विभाग कर रहा खुदाई, मिल सकते हैं हड़प्पा के अवशेष
मौके पर पीजी में मौजूद थी 25 लड़कियां
जानकारी के मुताबिक इस पीजी में करीब 35 लड़कियां रह रही थी. शनिवार को जब आग लगी तो इस पीजी में 25 लड़कियां मौके पर मौजूद थी. जिसमें से 5 लड़कियां पहले फ्लोर पर थी जबकि बाकी लड़कियां ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद थी. आग लगने के दौरान ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद सारी लड़कियां घर से निकलने में कामयाब हो गई जबकि ऊपर के फ्लोर पर लड़कियां आग में फंस गई. जिनमें से तीन लड़कियों की मौत हो गई तो वहीं एक ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. घायल का इलाज जारी है, हालांकि उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.