पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. आज पीएम मोदी गलवान घाटी में शहीदों की शहादत, भारत-चीन विवाद, कोरोना वायरस और अर्थव्यवस्था संबंधित जानकारियों को साझा कर सकते हैं.
चंडीगढ़ में बीजेपी की वर्चुअल रैली
आज चंडीगढ़ में बीजेपी की वर्चुअल रैली आयोजित होगी. शाम करीब 5 बजे केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद लोगों को करेंगे संबोधित करेंगे.
बरोदा में दिग्विजय चौटाला
इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला आज दोपहर 12 बजे बरोदा विधानसभा के गांव मदीना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
'फिट इंडिया' कार्यक्रम का आगाज़
कोरोना काल में लोगों को स्वस्थ रखने के लिए 'फिट इंडिया' कार्यक्रम के तहत आज 11 बजे से देश की नामी हस्तियां सोशल मीडिया पर उपलब्ध रहेंगे. जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू , फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधू सवालों का जवाब देंगी. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को तंदुरुस्त रहने की जानकारी दी जाएगी.
आज से संकल्प पर्व की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय पेड़ लगाने के लिए 28 जून से 12 जुलाई तक 'संकल्प पर्व' मनाएगा. सरकार ने देश में स्वस्थ वातावरण और समृद्ध भारत बनाने के लिए एक पेड़ लगाकर 'संकल्प पर्व' मनाने का लोगों से आग्रह किया है. केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने इस पर्व के दौरान आज से 12 जुलाई तक पेड़ लगाने का लोगों का आह्वान किया है.