चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के एक हजार गांवों को 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया है. इन गांवों में बिजली का लाइन लॉस 8 फीसदी से कम है. इसलिए सरकार ने यह फैसला किया है.
हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि प्रदेश में अब तक 5500 गांवों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है लेकिन अब सरकार ने 1000 और नए गांव को 24 घंटे बिजली देने का फैसला किया है. बिजली मंत्री ने बताया कि फिलहाल प्रदेश में करीब डेढ़ हजार गांव में ऐसे हैं जिनका लाइन लॉस ज्यादा है और यहां के लोग बिजली का बकाया बिल भी नहीं भर रहे हैं. इसलिए इन गांवों में दिन के दौरान 4 घंटे और रात को पूरी बिजली दी जाती है. जनता में आई जागरूकता के चलते अब इन गांवों में भी लोग बिजली का बिल वक्त पर जमा करवाने में तेजी दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पंचकूला: योग गुरु बाबा रामदेव और उनके सहयोगी बालकृष्ण के खिलाफ तहरीर
बिजली मंत्री ने बताया कि हरियाणा में करीब 18 सौ किसानों को बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कुछ दिक्कत के चलते अब तक 80 फीसदी लक्ष्य पूरा किया जा सका है. जून के अंत तक बकाया कनेक्शनों को भी पूरा कर लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि सरकार के पास फिलहाल पांच हजार फाइव स्टार रेटिंग मोटर मौजूद हैं, जो किसानों को दी जा रही हैं. इसके अलावा हिसार, सिरसा और जींद के कुछ इलाकों में किसानों ने 50 से 60 फीट तक मोटर लगाने की मंजूरी मांगी थी, जिसको विभाग ने मंजूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के चलते फाइव स्टार रेटिंग मोटर की कमी आई थी. बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के 1000 गांवों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी.