ETV Bharat / state

प्रदेश में तेजी से बढ़ने लगे हैं कोरोना के मामले, शुक्रवार को मिले 2267 नए केस - haryana new corona case

शुक्रवार को एक बार फिर से हरियाणा में कोरोना बम फूट पड़ा. एक दिन में 2267 नए मरीज मिले हैं. वहीं रिकवरी रेट में भी गिरावट आई है.

2267-new-corona-positive-cases-found-in-haryana-on-friday
2267-new-corona-positive-cases-found-in-haryana-on-friday
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 8:36 PM IST

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दिन में हरियाणा 2267 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 704 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 452, हिसार 208, रोहतक 101, सोनीपत 55, रेवाड़ी 103 और भिवानी में 69 मिले. हरियाणा में अब तक 1,78,413 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 15,357 एक्टिव मरीज हैं.

2267-new-corona-positive-cases-found-in-haryana-on-friday
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को एक दिन में 1533 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 395 गुरुग्राम, 241 फरीदाबाद, 45महेंद्रगढ़, 105 कुरुक्षेत्र, 167 हिसार, 43 झज्जर और 29भिवानी में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट घटकर 90.34 प्रतिशत हो गया है.

2267-new-corona-positive-cases-found-in-haryana-on-friday
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में शुक्रवार को 21 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1880 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. शुक्रवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 2-2 गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और यमुनानगर, 3 रेवाड़ी और 1-1 सोनीपत, अंबाला करनाल, भिवानी और कैथल से है. वहीं इस समय 252 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 221 ऑक्सीजन सपोर्ट और 31 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 27,82,656 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 25,99,454 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4789 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 55 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ये भी पढ़ें- कैथल के सरकारी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के साथ हो रही पढ़ाई

चंडीगढ़: सरकार की ओर से जैसे-जैसे अनलॉक में ढील दी जा रही है, वैसे-वैसे हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शुक्रवार को एक दिन में हरियाणा 2267 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. स्वास्थ्य विभाग ने इन मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 704 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 452, हिसार 208, रोहतक 101, सोनीपत 55, रेवाड़ी 103 और भिवानी में 69 मिले. हरियाणा में अब तक 1,78,413 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 15,357 एक्टिव मरीज हैं.

2267-new-corona-positive-cases-found-in-haryana-on-friday
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. शुक्रवार को एक दिन में 1533 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 395 गुरुग्राम, 241 फरीदाबाद, 45महेंद्रगढ़, 105 कुरुक्षेत्र, 167 हिसार, 43 झज्जर और 29भिवानी में ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट घटकर 90.34 प्रतिशत हो गया है.

2267-new-corona-positive-cases-found-in-haryana-on-friday
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में शुक्रवार को 21 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1880 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. शुक्रवार को मरने वालों में 4 पानीपत, 2-2 गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और यमुनानगर, 3 रेवाड़ी और 1-1 सोनीपत, अंबाला करनाल, भिवानी और कैथल से है. वहीं इस समय 252 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 221 ऑक्सीजन सपोर्ट और 31 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 27,82,656 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 25,99,454 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 4789 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 55 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.

ये भी पढ़ें- कैथल के सरकारी स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन के साथ हो रही पढ़ाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.