चंडीगढ़: हरियाणा में अधिकरियों के तबादले का दौर जारी है. अब मनोहर सरकार ने 20 IAS और 44 HCS अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. मुकेश कुमार आहूजा को पंचकूला का नया डीसी नियुक्त किया गया है. वहीं भिवानी से एसडीएम अजय चौपड़ा का तबादला हो गया है. अजय की जगह सतीश यादव को एसडीएम नियुक्त किया गया है.
20 IAS अधिकारी
- लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) और वास्तुकला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
- महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव राजा शेखर वुंडरू को सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है.
- सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की प्रधान सचिव, अंबाला मंडल आयुक्त और मॉनिटरिंग एवं कोआर्डिनेशन विभाग की प्रधान सचिव दीप्ति उमाशंकर को महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रधान सचिव, अंबाला मंडल आयुक्त और मॉनिटरिंग एवं कोआर्डिनेशन विभाग की प्रधान सचिव लगाया गया है.
- पंचकूला के जिला उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक बलकार सिंह को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है.
- आयुष विभाग के निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, खाद्य एवं औषध विभाग के आयुक्त, आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साकेत कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के साथ हरियाणा मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन के प्रबंध निदेशक का कार्यभार सौंपा
- गया है.
- पशुपालन एवं डेयरी विभाग के निदेशक एवं विशेष सचिव हरदीप सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया ह.
- फरीदाबाद नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त प्रदीप गोदारा को नगर निगम, रोहतक का आयुक्त लगाया गया ह.
- दादरी के जिला उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा को पंचकूला का जिला उपायुक्त और श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक नियुक्तत किया गया है.
- गुरुग्राम के मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी अजय मलिक को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
- हरियाणा राज्य सहकारी चीनी मिल प्रसंघ के प्रबंध निदेशक और हरियाणा सचिवालय स्थापना के अतिरिक्त सचिव मुकुल कुमार को हरियाणा सचिवालय स्थापना के अतिरिक्त सचिव और यमुनानगर का जिला उपायुक्त लगाया गया है.
- गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश कुमार को पर्यावरण विभाग का निदेशक और अतिरिक्त सचिव लगाया गया है.
- अतिरिक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त महावीर कौशिक को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, पंचकूला का प्रशासक और अर्बन एस्टेट, पंचकूला का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है.
- यमुनानगर की जिला उपायुक्त आमना तसनीम को हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक कमजोर वर्ग कल्याण निगम का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- रोहतक नगर निगम के आयुक्त शालीन को हाउसिंग बोर्ड हरियाणा का मुख्य प्रशासक लगाया गया है.
- कॉन्फेड के प्रबंध निदेशक धर्मवीर सिंह को चरखी दादरी का जिला उपायुक्त लगाया गया है.
- झज्जर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त और आरटीए सचिव सुशील सारवान को विकास एवं पंचायत विभाग का निदेशक एवं अतिरिक्त सचिव लगाया गया है.
- महेंद्रगढ़ के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव विक्रम को चरखी दादरी का अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव लगाया गया है.
- यमुनानगर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव प्रशांत पंवार को एचएसआईआईडीसी का अतिरिक्त प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- नूह के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव राहुल हुड्डा को नगर निगम अंबाला का आयुक्त लगाया गया है.
44 HCS अधिकारी
- सांपला के उप मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लेक्टर, वित्त विभाग के संयुक्त सचिव और हरियाणा खादी एवं ग्रामीण उद्योग बोर्ड के सचिव विवेक पदम सिंह को नूह का अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव लगाया गया है.
- हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव कमलेश कुमार भादू को यमुनानगर का अतिरिक्त जिला उपायुक्त, आरटीए सचिव और हरियाणा सेकेंडरी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) और स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव लगाया गया है.
- जींद के अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव मुनीष नागपाल को नगर निगम, सोनीपत का आयुक्त लगाया गया है.
- बादली के उप मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लेक्टर जग निवास को झज्जर का अतिरिक्त जिला उपायुक्त एवं आरटीए सचिव लगाया गया है.
- हाउसिंग बोर्ड हरियाणा के मुख्य प्रशासक एवं सत्कार विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सतपाल शर्मा को नियंत्रक, प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी एवं विशेष सचिव और सत्कार विभाग का अतिरिक्त निदेशक(प्रशासन) लगाया गया है.
- डबवाली के उप मंडल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त क्लेक्टर ओम प्रकाश को पानीपत नगर निगम का आयुक्त लगाया गया है.
- हिसार मंडल आयुक्त कार्यालय में तैनात ओएसडी सुरेश कुमार कासवान को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हिसार नगर निगम का संयुक्त आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है.
- सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं अतिरिक्त सचिव और कला एवं सांस्कृतिक विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं अतिरिक्त सचिव सुभाष चंद्र सिहाग को कला एवं सांस्कृतिक विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) एवं अतिरिक्त सचिव और अंबाला छावनी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है .
- अंबाला की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) कमलप्रीत कौर को नारायणगढ़ का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम-2 की एस्टेट अधिकारी अनु को गुरुग्राम का मुख्य प्रोटोकॉल अधिकारी और श्री माता शीतला देवी पूजा स्थल बोर्ड, गुरुग्राम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी लगाया गया है.
- अंबाला छावनी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विवेक चौधरी को कलायत का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और सिटी मजिस्ट्रेट, कैथल लगाया गया है.
- नूह के सिटी मजिस्ट्रेट और तावडू के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सतीश यादव को तावडू का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- जगाधरी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी को सतीश कुमार को भिवानी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- भिवानी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अजय चौपड़ा को रेवाड़ी का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
- हरियाणा वित्त विभाग के डिप्टी सेके्रटरी और कालांवाली के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) मनोज खतरी को हरियाणा वित्त विभाग का डिप्टी सेक्रेटरी लगाया गया है.
- घरौंडा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) गौरव कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा पानीपत नगर निगम का संयुक्त आयुक्त का कार्यभार सौंपा गया है.
- आयुष की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग की सचिव शिल्पी पातर को आयुष की संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है.
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के संपदा अधिकारी भारत भूषण गोगिया को फरीदाबाद मंडल आयुक्त कार्यालय का ओएसडी लगाया गया है.
- अंबाला नगर निगम आयुक्त मीनाक्षी दहिया को डबवाली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की सचिव और संयुक्त रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां ममता को पंचकूला का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और हाउसिंग बोर्ड हरियाणा की सचिव लगाया गया है.
- नूह के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) विजेंद्र हुड्डा को यमुनानगर का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
- कैथल सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक जगदीप सिंह को कैथल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), कैथल सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, कैथल का संपदा अधिकारी लगाया गया है.
- कैथल के सिटी मजिस्ट्रेट और कलायत के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) प्रदीप अहलावत-1 को पानीपत सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक लगाया गया है.
- सिरसा के उपमंडल अधिकारी (नागरिक), उच्चतर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक एवं डिप्टी सेक्रेटरी और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, सिरसा के संपदा अधिकारी वीरेंद्र चौधरी को कालका का उपमंडल अधिकारी (नागरिक), उच्चतर शिक्षा विभाग का संयुक्त निदेशक एवं डिप्टी सेक्रेटरी लगाया गया है.
- हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक की संपदा अधिकारी और पीजीआईएमएस, रोहतक की संयुक्त निदेशक गायत्री अहलावत को सहकारी चीनी मिल, महम की प्रबंध निदेशक और महम की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- बावल के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और सिटी मजिस्ट्रेट, रेवाड़ी रविंद्र यादव को रेवाड़ी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- एनआईटी, फरीदाबाद नगर निगम के संयुक्त आयुक्त प्रशांत को फतेहाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
- रतिया के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और विमुक्त, घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव किरण सिंह को कालांवाली का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और विमुक्त, घुमंतु जाति विकास बोर्ड के सदस्य सचिव लगाया गया है.
- हिसार के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और हिसार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त परमजीत चहल को हिसार का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और सिरसा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- पंचकूला के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) पंकज सेतिया को सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग का संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और डिप्टी सेक्रेटरी लगाया गया है.
- रेवाड़ी की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) अलका चौधरी को हथीन की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- पानीपत सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक संदीप अग्रवाल को चरखी दादरी का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- झज्जर के सिटी मजिस्ट्रेट और खानपुरकलां मेडिकल कॉलेज के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) अश्वनी कुमार को जिला परिषद, झज्जर का सीईओ और डीआरडीए, झज्जर का सीईओ लगाया गया है .
- पटौदी के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) प्रदीप अहलावत - 2 को नूह का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे भूपेंद्र सिंह को नारनौल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव राजीव प्रसाद को शाहबाद का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और स्कूल शिक्षा बोर्ड का सचिव लगाया गया है.
- झज्जर जिला परिषद और डीआरडीए की सीईओ शिखा को झज्जर का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है.
- भिवानी के सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, रोहतक का संपदा अधिकारी और नाहड मेडिकल कॉलेज का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है.
- पानीपत की सिटी मजिस्ट्रेट शशि वसुंधरा को गुहला की उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- गोहाना के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) आशिष कुमार को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा गोहाना सहकारी चीनी मिल का प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है.
- टोहाना के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) सुरेंद्र सिंह- 3 को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा रतिया उपमंडल अधिकारी (नागरिक) का कार्यभार सौंपा गया है.
- शाहबाद के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सीईओ सन्याम गर्ग को पेहवा का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) और कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का सीईओ लगाया गया है.
- महम के उपमंडल अधिकारी (नागरिक) रविन्द्र कुमार को बावल का उपमंडल अधिकारी (नागरिक) लगाया गया है.
- फतेहाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट राहुल मित्तल को सिरसा का सिटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है.