यहां पढ़ें हरियाणा की 10 बड़ी खबरेंः
हरियाणा में 141 हुई एक्टिव केसों की संख्या
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मंगलवार को फरीदाबाद से 2 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 141 हो गई है. वहीं देशभर में ये आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच चुका है.
प्रदेश में अब तक 41 मरीज हुए ठीक
हरियाणा में मंगलवार को 4 नए कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ ठीक हुए मरीजों की संख्या हरियाणा में 41 पहुंच गई है. चारों ठीक हुए मरीजों में से 2 गुरुग्राम के रहने वाले हैं और 2 मरीज सिरसा के रहने वाले हैं.
CM खट्टर ने बी.आर अंबेडकर को किया याद
मंगलवार यानी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर के जयंति के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि बी आर अंबेडकर के बनाए संविधान ने हमे एकता के धागे में पिरोया है..
घरों में रहकर कोरोना का हराना है- CM
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पीएम मोदी द्वारा दिलाए गए 7 संकल्पों को भी दोहराया. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो लॉकडाउन बढ़ाया है वो हमारे लिए है. इसलिए हमें इसका अच्छे से पालन करना है और घरों में रहकर कोरोना को हराना है..
सोनीपत में निजी अस्पताल की बड़ी लापरवाही
कोरोना महामारी के चलते निजी अस्पतालों की लापरवाही के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पानीपत के एक निजी अस्पताल की एम्बुलेंस को सोनीपत पुलिस द्वारा जब नाके पर रोका गया तो उसमें दस कर्मचारी एक साथ जा रहे थे.
करनाल में ड्रोन के जरिए लॉकडाउन तोड़ने वालों पर नजर
करनाल पुलिस जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. पुलिस ने 4 ड्रोन को शहर भर में निगरानी करने के लिए लगाया है.
शराब लेने निकले लोगों को पंचकूला पुलिस ने सिखाया सबक
लॉक डाउन के दौरान पंचकूला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस एक युवक को डंडे से पीट रही है और युवक की नाक जमीन से रागड़वा रही है. बताया जा रहा है कि युवक देर रात अपने दोस्तों के साथ लॉकडाउन के बाद भी शराब लेने निकला था.
सरकार के 'परचेज सेंटर प्लान' से भिवानी के आढ़ती नाराज
भिवानी के आढ़तियों ने फसल खरीद को लेकर कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. आढ़तियों ने सरकार द्वारा बनाई गई अस्थाई कच्ची मंडियों में जाने से साफ-साफ इंकार कर दिया है.
रोहतक के छोरे ने विदेशी मेम से की शादी
रोहतक के रहने वाले निरंजन ने लॉकडाउन के दौरान मैक्सिकन युवती डायना से शादी की. खास बात ये है कि शादी के लिए जिला मजिस्ट्रेट ने आधी रात को स्पेशल कोर्ट खुलवाया गया.
पानीपत में महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म
कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच पानीपत में एक महिला ने निजी अस्पताल में 4 बच्चों को जन्म दिया है. मां और चारों बच्चों स्वस्थ हैं.