चंडीगढ़: लगातार बढ़ते कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है. बाहर से चंडीगढ़ में आने और फिर चंडीगढ़ से बाहर जाने वालों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही प्रशासन की ओर से चंडीगढ़ के 15 नाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है.
चंडीगढ़ में इस समय कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ये फैसला लिया है. इस समय चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 है. साथ ही चंडीगढ़ से लगते पंचकूला 18 और मोहाली में करीब 62 कोरोना के मरीज हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने सभी के चंडीगढ़ में आए पर रोक लगा दी है.
ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु
कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो इसी को लेकर प्रशासन ने सभी मेडिकल संचालकों को खांसी, जुकाम और सर्दी की दवा लेने वाले लोगों की पूरी रिपोर्ट रखने को कहा गया था, जिससे कि उन लोगों की मॉनिटरिंग की जा सके. जरूरत पड़ने पर उनकी कोरोना जांच भी की जा सके.