चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सोमवार को प्रदेश से 12,885 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. वहीं इन नए कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,742 हो गई है.
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक गुरुग्राम से सबसे ज्यादा 3037 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 1805, सोनीपत से 1185, हिसार से 11560, करनाल से 449 और पंचकूला से 250 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना में मदद के लिए इन नंबरों पर करें फोन, यहां देखिए हरियाणा के सबसे प्रभावित जिलों की लिस्ट
सोमवार को कोरोना से 140 मौतें
सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में 140 लोगों की कोरोना से जान गई है, जिसमें से सबसे ज्यादा 17 मौतें हिसार में हुई हैं. 16 मौते रोहतक में हुईं और 15 मौते फतेहाबाद में हुई है. इसके अलावा 11 महेंद्रगढ़, 10 अंबाला, 9-9 मौत गुरुग्राम और कैथल में, 4-4 फरीदाबाद, पंचकूला, सोनीपत और सिरसा में हुई हैं. 7 मौतें भिवानी, 5-5 मौते कुरुक्षेत्र और जींद में हुई हैं. गनीमत रही कि रेवाड़ी, झज्जर, नूंह, पलवल और चरखी दादरी से सोमवार को किसी की मौत की खबर सामने नहीं आई.
वहीं अगर बात करें कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की तो सोमवार को हरियाणा में 13,293 कोरोना मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली है. सबसे ज्यादा 5035 मरीज अकेले गुरुग्राम से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 1037 कोरोना मरीज फरीदाबाद से ठीक हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः कोरोना संकट: चंडीगढ़ में ऑक्सीजन, खाना और दवाई की जरूरत है तो इन नंबरों पर मिलेगी मदद
रिकवरी रेट भी घटा
हरियाणा में अबतक 75,44,069 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि सोमवार को 5,27,773 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. वहीं हरियाणा में कोरोना से ठीक होने का रेट भी लगातार घट रहा है. अब रिकवरी रेट गिरकर 79.28 फीसदी पर पहुंच गया है. यहां पर ये भी बता दें कि इस वक्त हरियाणा में 1425 कोरोना मरीजों की हालत बेहद गंभीर है.