चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को सरकार ने बड़ी घोषणा की. राज्य में 1057 प्राइमरी और मिडिल स्कूल बंद किए जाएंगे. राज्य में 25 से कम छात्रों वाले 743 प्राथमिक स्कूल नए शैक्षिक सत्र में बंद होंगे. इसके साथ ही कम विद्यार्थियों वाले 314 मिडिल स्कूलों को भी आसपास के विद्यालयों में समायोजित किया जाएगा.
विधानसभा में सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में 25 से कम विद्यार्थी वाले प्राइमरी स्कूलों को बंद किया जाएगा. राज्य में अगले शैक्षिक सत्र से ऐसे 743 स्कूलों को बंद कर दिए जाएगा. इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को एक किलोमीटर के दायरे में संचालित दूसरे राजकीय प्राथमिक स्कूलों में शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही इन स्कूलों में तैनात 1304 जेबीटी शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- पेट्रोल पंप पर तेल की क्वालिटी और क्वांटिटी को कैसे किया जाता है मैनेज? देखिए ये रिपोर्ट
विधानसभा में बताया गया कि प्रदेश में 91 स्कूल ऐसे हैं जिनमें पांच से कम विद्यार्थी हैं. राज्य में 120 स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या दस से भी कम है. इसके अलावा 204 स्कूलों में 15, 180 स्कूलों में 20 और 148 स्कूलों में 25 से कम विद्यार्थी हैं. इसके साथ ही राज्य के 314 मिडिल स्कूलों को भी आसपास के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा.