ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 1 करोड़ की लूट मामला: 4 महीने से फरार 3 आरोपी भगोड़े घोषित, अब प्रॉपर्टी अटैच करेगी पुलिस

1 crore Robbery case in Chandigarh: चंडीगढ़ में 1 करोड़ की लूट मामले में अदालत ने तीन आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया है. कोर्ट के आदेश पर तीनों के घरों पर नोटिस भी चिपकाए गए थे. इसके बाद भी तीनों पुलिस जांच में सहयोग नहीं किया. अब चंडीगढ़ पुलिस तीनों की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

1-crore-robbery-case-in-chandigarh-3-accused-absconding-for-4-months-declared-fugitives
अब प्रॉपर्टी अटैच करेगी पुलिस
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 16, 2023, 6:49 AM IST

चंडीगढ़: चार महीने पहले चंडीगढ़ में एक करोड़ रुपये की लूट मामले में अदालत ने तीन आरोपियों प्रवीण शाह, लक्की और पवन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. चंडीगढ़ पुलिस इन तीनों को चार महीने से ढूंढ रही थी, लेकिन तीनों ही जांच में शामिल नहीं हो रहे थे. कोर्ट के आदेश पर तीनों के घरों पर नोटिस भी चिपकाए गए थे. इसके बाद भी तीनों पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं. अब चंडीगढ़ पुलिस तीनों की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

बता दें कि अगस्त महीने में बठिंडा के कारोबारी संजय गोयल ने सेक्टर 39 थाने में मौजूद तत्कालीन एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट, कांस्टेबल वरिंदर और शिव कुमार के साथ अन्य पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. कारोबारी का आरोप था कि चंडीगढ़ तीन पुलिस जवानों ने कारोबारी से एक करोड़ रुपये की लूट की थी. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

जबकि आरोपी एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट फरार चल रहा था. वहीं चंडीगढ़ पुलिस से बर्खास्त किए जा चुके सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट ने 24 नवंबर को अदालत में आकर खुद को सरेंडर कर दिया था. इसके बावजूद तीन आरोपी परवीन शाह, लकी और पवन फरार चल रहे थे. अदालत द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद और उनके घर पर नोटिस चिपकाने के बावजूद आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया.

जिसके चलते अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. वहीं अदालत नहीं ये भी फैसला किया है कि तीनों आरोपियों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जाएगा. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नवीन फोगाट पहले भी कुछ मामलों में बर्खास्त किया जा चुका है. जिसके तहत एक महिला द्वारा रेप का आरोप भी नवीन फोगाट पर लगाया गया था. लेकिन आरोप साबित ना होने के चलते. उन्हें अदालत की ओर से बरी कर दिया गया था. फिलहाल नवीन फोगाट चंडीगढ़ पुलिस की हिरासत में है. इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एक करोड़ की लूट, कैश वैन के कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटा

ये भी पढ़ें- सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

चंडीगढ़: चार महीने पहले चंडीगढ़ में एक करोड़ रुपये की लूट मामले में अदालत ने तीन आरोपियों प्रवीण शाह, लक्की और पवन को भगोड़ा घोषित कर दिया है. चंडीगढ़ पुलिस इन तीनों को चार महीने से ढूंढ रही थी, लेकिन तीनों ही जांच में शामिल नहीं हो रहे थे. कोर्ट के आदेश पर तीनों के घरों पर नोटिस भी चिपकाए गए थे. इसके बाद भी तीनों पुलिस की गिरफ्तर से बाहर हैं. अब चंडीगढ़ पुलिस तीनों की प्रॉपर्टी अटैच करने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

बता दें कि अगस्त महीने में बठिंडा के कारोबारी संजय गोयल ने सेक्टर 39 थाने में मौजूद तत्कालीन एडिशनल एसएचओ सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट, कांस्टेबल वरिंदर और शिव कुमार के साथ अन्य पर रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. कारोबारी का आरोप था कि चंडीगढ़ तीन पुलिस जवानों ने कारोबारी से एक करोड़ रुपये की लूट की थी. इस मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था.

जबकि आरोपी एडिशनल एसएचओ नवीन फोगाट फरार चल रहा था. वहीं चंडीगढ़ पुलिस से बर्खास्त किए जा चुके सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट ने 24 नवंबर को अदालत में आकर खुद को सरेंडर कर दिया था. इसके बावजूद तीन आरोपी परवीन शाह, लकी और पवन फरार चल रहे थे. अदालत द्वारा बार-बार नोटिस भेजे जाने के बावजूद और उनके घर पर नोटिस चिपकाने के बावजूद आरोपियों ने जांच में सहयोग नहीं किया.

जिसके चलते अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है. वहीं अदालत नहीं ये भी फैसला किया है कि तीनों आरोपियों की प्रॉपर्टी को अटैच किया जाएगा. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक नवीन फोगाट पहले भी कुछ मामलों में बर्खास्त किया जा चुका है. जिसके तहत एक महिला द्वारा रेप का आरोप भी नवीन फोगाट पर लगाया गया था. लेकिन आरोप साबित ना होने के चलते. उन्हें अदालत की ओर से बरी कर दिया गया था. फिलहाल नवीन फोगाट चंडीगढ़ पुलिस की हिरासत में है. इसके साथ ही चंडीगढ़ पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही इस मामले को सुलझा लेंगे.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में एक करोड़ की लूट, कैश वैन के कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटा

ये भी पढ़ें- सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर से 1 करोड़ 35 लाख लूटने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, कैश बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.