ETV Bharat / state

विजेंदर सिंह ने एक साल बाद की दमदार वापसी, पेशेवर मुक्केबाजी में अभी तक अपराजित - haryana news

पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रिंग में जोरदार वापसी करते हुए अमेरिकी बॉक्सर स्नाइडर को हराया है. अमेरिका में खेले गए इस मुकाबले में विजेंदर ने स्नाइडर को नॉक आउट करके ये मैच जीता.

vijender singh
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 8:29 AM IST

Updated : Jul 14, 2019, 10:33 AM IST

चंडीगढ़: भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रिंग में शानदार वापसी कर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले विजेंदर ने रविवार सुबह अमेरिका के माइक स्नाइडर को न्यू जर्सी में 8 राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में नॉक आउट किया.

  • गान अर्पित, प्राण अर्पित,
    रक्‍त का कण-कण समर्पित।
    चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
    Thanking everyone back home in India & my fans here in USA for supporting me 🙏
    Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/UV9nDCTmdV

    — Vijender Singh (@boxervijender) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है. 33 साल के विजेंदर ने अपने प्रो-बॉक्सिंग करियर में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है, जिसमें 8 मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है.
विजेंदर सिंह ने जीत के बाद ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है. उन्होंने हौसला बढ़ाने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है. विजेंदर सिंह ने आखिरी मैच दिसंबर 2017 में खेला था जिसमें उन्होंने अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को हराया था.
विजेंदर ने इसी साल कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था जिसमें वो हार गए थे. जिसके बाद विजेंदर ने कहा था कि अब वह अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और उसे बेहतर करना चाहते हैं. वह अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करेंगे.

चंडीगढ़: भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रिंग में शानदार वापसी कर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले विजेंदर ने रविवार सुबह अमेरिका के माइक स्नाइडर को न्यू जर्सी में 8 राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में नॉक आउट किया.

  • गान अर्पित, प्राण अर्पित,
    रक्‍त का कण-कण समर्पित।
    चाहता हूँ देश की धरती, तुझे कुछ और भी दूँ।
    Thanking everyone back home in India & my fans here in USA for supporting me 🙏
    Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/UV9nDCTmdV

    — Vijender Singh (@boxervijender) July 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है. 33 साल के विजेंदर ने अपने प्रो-बॉक्सिंग करियर में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है, जिसमें 8 मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है.
विजेंदर सिंह ने जीत के बाद ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है. उन्होंने हौसला बढ़ाने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है. विजेंदर सिंह ने आखिरी मैच दिसंबर 2017 में खेला था जिसमें उन्होंने अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को हराया था.
विजेंदर ने इसी साल कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था जिसमें वो हार गए थे. जिसके बाद विजेंदर ने कहा था कि अब वह अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और उसे बेहतर करना चाहते हैं. वह अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करेंगे.
Intro:Body:



vijender singh defeated mike snider in boxing match



विजेंदर सिंह 11-0, अमेरिकी बॉक्सर को नॉक आउट कर एक साल बाद की रिंग में जोरदार वापसी  



पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रिंग में जोरदार वापसी करते हुए अमेरिकी बॉक्सर स्नाइडर को हराया है. अमेरिका में खेले गए इस मुकाबले विजेंदर ने स्नाइडर को नॉक आउट करके ये मैच जीता.

चंडीगढ़: भारत के पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने रिंग में शानदार वापसी कर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है. एक साल तक रिंग से दूर रहने वाले विजेंदर ने रविवार सुबह अमेरिका के माइक स्नाइडर को न्यू जर्सी में 8 राउंड के सुपर मिडिलवेट कॉन्टेस्ट में नॉक आउट किया. 

डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर को अब तक पेशेवर मुक्केबाजी में कोई हरा नहीं सका है. 33 साल के विजेंदर ने अपने प्रो-बॉक्सिंग करियर में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है, जिसमें 8 मुकाबलों में तो उन्होंने नॉकआउट से जीत हासिल की है. 

विजेंदर सिंह ने जीत के बाद ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है. उन्होंने हौसला बढ़ाने के लिए अपने प्रशंसकों को धन्यवाद कहा है. विजेंदर सिंह ने आखिरी मैच दिसंबर 2017 में खेला था जिसमें उन्होंने अफ्रीकी चैम्पियन अर्नस्ट अमुजु को हराया था.

विजेंदर ने इसी साल कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था जिसमें वो हार गए थे. जिसके बाद विजेंदर ने कहा था कि अब वह अपने मुक्केबाजी करियर पर ध्यान देना चाहते हैं और उसे बेहतर करना चाहते हैं. वह अपने आप को व्यस्त रखकर विश्व खिताब के लिए तैयारी करेंगे.





 


Conclusion:
Last Updated : Jul 14, 2019, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.