ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में भारत के 8 शहर, हरियाणा का ये शहर भी है शामिल - haryana

भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मॉनसून में देरी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. स्थिति यह है कि दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में 8 भारत के हैं. जिसमें से एक हरियाणा का नारनौल शहर भी है.

temperature in haryana
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 9:02 AM IST

चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई शहर एसी-कूलर को फेल कर देने वाली गर्मी से तप रहे हैं. भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे देशवासियों को अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हर ओर लोग गर्मी से बचने के लिए उपाय करने में जुटे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

देश की बात करें तो राजस्थान के कई शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. हालांकि मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में हुई हल्की बारिश ने वहां लोगों को थोड़ी राहत दी है लेकिन देश के बाकी हिस्से में सूरज की गर्मी ने सब कुछ झुलसा दिया है. दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में 8 भारत के हैं और इसमें से एक हरियाणा का नारनौल भी है.

मौसम विभाग ने बताया कि इस बीच उत्तर भारतीय इलाकों में पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया है. जिसका असर लू और भीषण गर्मी के रूप में इन दिनों दिख रहा है. इन दिनों भारतीय उपमहाद्वीप में समूचे उत्तरी इलाके में बारिश का पूर्ण अभाव है, सूर्य की सीधी किरणें पड़ रही हैं.

ये हैं देश के उबलते शहर-

शहर तापमान
चुरू 50.3
श्रीगंगानगर 48.6
जोधपुर 48.2
बीकानेर 48.1
जैसलमेर 47.8
नौगांव 47.7
नारनौल 47.6
खजुराहो 47.5

हरियाणा में भी गर्मी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. आपको बताते हैं कि आज प्रदेश में कितना तापमान रहने वाला -

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अंबाला 42 25
भिवानी 46 30
फरीदाबाद 44 28
चंडीगढ़ 41 26
गुरुग्राम 44 30
हिसार 46 29
करनाल 43 27
कुरूक्षेत्र 42 26
रोहतक 44 27
नारनौल 46 30

मौसम विभाग के अनुसार 4-6 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है. रविवार को सफदरजंग में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गुरुग्राम में रात में आंधी आने की भी संभावना है.

चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई शहर एसी-कूलर को फेल कर देने वाली गर्मी से तप रहे हैं. भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे देशवासियों को अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हर ओर लोग गर्मी से बचने के लिए उपाय करने में जुटे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

देश की बात करें तो राजस्थान के कई शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. हालांकि मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में हुई हल्की बारिश ने वहां लोगों को थोड़ी राहत दी है लेकिन देश के बाकी हिस्से में सूरज की गर्मी ने सब कुछ झुलसा दिया है. दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गर्म शहरों में 8 भारत के हैं और इसमें से एक हरियाणा का नारनौल भी है.

मौसम विभाग ने बताया कि इस बीच उत्तर भारतीय इलाकों में पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया है. जिसका असर लू और भीषण गर्मी के रूप में इन दिनों दिख रहा है. इन दिनों भारतीय उपमहाद्वीप में समूचे उत्तरी इलाके में बारिश का पूर्ण अभाव है, सूर्य की सीधी किरणें पड़ रही हैं.

ये हैं देश के उबलते शहर-

शहर तापमान
चुरू 50.3
श्रीगंगानगर 48.6
जोधपुर 48.2
बीकानेर 48.1
जैसलमेर 47.8
नौगांव 47.7
नारनौल 47.6
खजुराहो 47.5

हरियाणा में भी गर्मी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. आपको बताते हैं कि आज प्रदेश में कितना तापमान रहने वाला -

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
अंबाला 42 25
भिवानी 46 30
फरीदाबाद 44 28
चंडीगढ़ 41 26
गुरुग्राम 44 30
हिसार 46 29
करनाल 43 27
कुरूक्षेत्र 42 26
रोहतक 44 27
नारनौल 46 30

मौसम विभाग के अनुसार 4-6 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है. रविवार को सफदरजंग में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गुरुग्राम में रात में आंधी आने की भी संभावना है.

Intro:Body:

temperature in haryana today



दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों में 8 हमारे, हरियाणा का ये शहर भी है शामिल



भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से पारा ऊपर चढ़ता जा रहा है. गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मॉनसून में देरी ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी हैं. स्थिति यह है कि दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गरम शहरों में 8 भारत के हैं जिसमें से एक हरियाणा का नारनौल शहर भी है.



चंडीगढ़: उत्तर भारत के कई शहर एसी-कूलर को फेल कर देने वाली गर्मी से तप रहे हैं. भीषण गर्मी की तपिश झेल रहे देशवासियों को अगले कुछ दिनों तक लू से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. हर ओर लोग गर्मी से बचने के लिए उपाय करने में जुटे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार पारा पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकता है.

देश और दुनिया की बात करें तो राजस्थान के कई शहरों का पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है. हालांकि मुंबई, बेंगलुरु और कोलकाता में हुई हल्की बारिश ने वहां लोगों को थोड़ी राहत दी है लेकिन देश के बाकी हिस्से में सूरज की रोशनी ने सबकुछ झुलसा दिया है. दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गरम शहरों में 8 भारत के हैं और इसमें से एक हरियाणा का नारनौल भी है. 

मौसम विभाग ने बताया कि इस बीच उत्तर भारतीय इलाकों में पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने गर्मी का प्रकोप बढ़ा दिया जिसका असर लू और भीषण गर्मी के रूप में इन दिनों दिख रहा है. इन दिनों भारतीय उपमहाद्वीप में समूचे उत्तरी इलाके में बारिश का पूर्ण अभाव है, सूर्य की सीधी किरणें पड़ रही हैं.



ये हैं देश के उबलते शहर- 

चुरू 48.9

गंगानगर 48.6

जोधपुर 48.2

बीकानेर 48.1

जैसलमेर    47.8

नौगांव 47.7

नारनौल 47.6

खजुराहो 47.5



हरियाणा में भी गर्मी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. आपको बताते हैं कि आज प्रदेश में कितना तापमान रहने वाला -





मौसम विभाग के अनुसार 4-6 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने का अनुमान है. रविवार को सफदरजंग में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गुरुग्राम में रात में आंधी आने की भी संभावना है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.