ETV Bharat / state

रोहतक के जंगल में तप करने बैठ गए हैं नवीन जयहिंद, जानिए क्यों ? - छोटी बच्चियों से रेप

नवीन जयहिंद का कहना है कि वो देश में छोटी बच्चियों के साथ बढ़ रही रेप की वारदातों से बेहद आहत हैं इसलिए तप कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो सोमवार और मंगलवार दो दिन तप करेंगे ताकि देश के लोगों में बढ़ रहा गुस्सा कम हो.

नवीन जयहिंद
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 8:27 PM IST

रोहतकः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद जंगल तप करने के लिए बैट गए हैं. अपने चारों ओर गोबर के उपले जलाकर जंगल में तप करने के लिए बैठ गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'छोटी बच्चियों के साथ रेप की वारदातों से आहत'
नवीन जयहिंद का कहना है कि वो देश में छोटी बच्चियों के साथ बढ़ रही रेप की वारदातों से बेहद आहत हैं इसलिए तप कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो सोमवार और मंगलवार दो दिन तप करेंगे ताकि देश के लोगों में बढ़ रहा गुस्सा कम हो.

सफेद कपड़े और चारों तरफ उपलों की आग
नवीन जयहिंद एक बाग में चारों तरफ गोबर के उपले जलाकर उनके बीच में सफेद कपड़े पहनकर तप करने के लिए बैठ गए हैं. यहां वो दो दिन तक तप करेंगे.

रोहतकः आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद जंगल तप करने के लिए बैट गए हैं. अपने चारों ओर गोबर के उपले जलाकर जंगल में तप करने के लिए बैठ गए हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो

'छोटी बच्चियों के साथ रेप की वारदातों से आहत'
नवीन जयहिंद का कहना है कि वो देश में छोटी बच्चियों के साथ बढ़ रही रेप की वारदातों से बेहद आहत हैं इसलिए तप कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो सोमवार और मंगलवार दो दिन तप करेंगे ताकि देश के लोगों में बढ़ रहा गुस्सा कम हो.

सफेद कपड़े और चारों तरफ उपलों की आग
नवीन जयहिंद एक बाग में चारों तरफ गोबर के उपले जलाकर उनके बीच में सफेद कपड़े पहनकर तप करने के लिए बैठ गए हैं. यहां वो दो दिन तक तप करेंगे.

Download link 

3 items

Rohtak Jaihind Tap Byte Naveen Jaihind.mp4

70.5 MB

Rohtak Jaihind Tap-1.mp4

48.1 MB

Rohtak Jaihind Tap-2.mp4

33.1 MB



रोहतक़। छोटी बच्चियों के साथ हो रहे उत्तपिडन से आहत आप प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने की तप शुरू

47 डिग्री तापमान में चारों ओर आग जला जला कर धूप में बैठ कर रहे हैं तपस्या

अपना आत्म चिंतन और लोगों को सदबुद्धि दे भगवान

2 दिन तक चलेगा तप, तब तक रहेगा मोन व्रत

एंकर- तप्ति दोपहर, तापमान लगभग 47 डिग्री, लोग अपने घरों से बाहर नही निकल पा रहे हैं। लोग अपने एसी व कूलरों के आगे से उठना नही चाहते। ऐसे में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिन्द अपने चारों ओर आग जला कर तप कर रहे हैं। कारण बता रहे हैं, देश मे जिस तरह से छोटी बच्चियों के साथ रेप हत्या जैसी घटनाएं हो रही हैं, उससे वे आहत हैं, इसलिए वे अपने शरीर को कष्ट देकर लोगों की सदबुद्धि के लिए ये तप कर रहे। उनका ये तप 2 दिन चलेगा और इस दौरान उनका मौन व्रत रहेगा।

वीओ-1 जयहिन्द ने कहा कि देश मे हो रहे छोटी बच्चियों कर साथा बलात्कार व हत्या की घटनाओं से वे आहत है और अपने शरीर को कष्ट देकर देश की जनता की सदबुद्धि के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। देश मे जिस तरह से हिंसा बढ़ रही है और भाईचारा खत्म हो रहा है, वह देश के लिए घातक है। इसलिए वह 2 दिन के लिए तप कर रहे हैं। इस दौरान वे मौन व्रत पर रहेंगे।

वीओ-2 अगर कोई इसे ड्रामा कहे तो उन्हें कोई फर्क नही पड़ता। वे आत्म चिन्तन कर रहे हैं। अपने शरीर को कष्ट देकर मन व शरीर का संतुलन बराबर हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं भी अपने आप को पाक साफ नही मानता। सभी को आत्म चिंतन करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अब तापमान चाहे 100 डिग्री हो, अब चाहे मरे या जिए ये भगवान तय करेगा।

बाईट नवीन जयहिन्द, प्रदेश अध्यक्ष आप
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.