ETV Bharat / state

हरियाणा में फिर चक्का जाम की तैयारी, आज से प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो का प्रदर्शन - Contract recruitment

किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी प्रदेश के सभी बस डिपो पर प्रदर्शन प्रदर्शन कर रहे हैं.

रोडवेज डिपो पर आज प्रदर्शन करेंगे कर्मचारी
author img

By

Published : Jun 28, 2019, 4:57 PM IST

चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़कों पर उतर आए हैं. कर्मचारी अपनी मांगों और किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को हायर करने की पॉलिसी को रद्द करने को लेकर ये आंदोलन कर रहे है. जो कि दो चरणों में चलेगा और राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

2 घंटे चलेगी रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
पूरे हरियाणा में आज 2 घंटे के लिए रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार मामला 190 बसों को किलोमीटर की तर्ज पर परमिट देने पर बिगड़ा है. दरअसल सरकार ने पिछली बार 700 बसों को किलोमीटर तर्ज पर देने का प्रयास किया था. उनमें से 510 परमिट देने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर विजिलेंस जांच चल रही है. यूनियन का कहना है कि अब फिर से सरकार पुरानी मंशा पर काम करना चाहती है.

इन मुख्य मांगों पर होगा आंदोलन

  • किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय रद्द किया जाए
  • विभाग में सरकारी बसें बढ़ाई जाए और ठेका प्रथा बंद हो
  • पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
  • ओवरटाइम बंद करने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद हो
  • पिछली हड़तालों के दौरान किए गए निलंबन, मुकदमे
  • तबादले, एस्मा व अन्य उत्पीड़न की कार्रवाई वापस ली जाए
  • ठेके पर भर्ती कर्मचारियों को पक्का किया जाए
  • खाली पदों पर पक्की भर्ती की जाए
  • सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर पदोन्नति की जाए
  • वेतन विसंगतियां दूर करके सभी भत्तों में बढ़ोत्तरी की जाए

चंडीगढ़/हिसार: हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और सड़कों पर उतर आए हैं. कर्मचारी अपनी मांगों और किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसों को हायर करने की पॉलिसी को रद्द करने को लेकर ये आंदोलन कर रहे है. जो कि दो चरणों में चलेगा और राज्यपाल को भी ज्ञापन दिया जाएगा.

क्लिक कर देखें वीडियो

2 घंटे चलेगी रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
पूरे हरियाणा में आज 2 घंटे के लिए रोडवेज कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बार मामला 190 बसों को किलोमीटर की तर्ज पर परमिट देने पर बिगड़ा है. दरअसल सरकार ने पिछली बार 700 बसों को किलोमीटर तर्ज पर देने का प्रयास किया था. उनमें से 510 परमिट देने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आने पर विजिलेंस जांच चल रही है. यूनियन का कहना है कि अब फिर से सरकार पुरानी मंशा पर काम करना चाहती है.

इन मुख्य मांगों पर होगा आंदोलन

  • किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय रद्द किया जाए
  • विभाग में सरकारी बसें बढ़ाई जाए और ठेका प्रथा बंद हो
  • पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए
  • ओवरटाइम बंद करने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद हो
  • पिछली हड़तालों के दौरान किए गए निलंबन, मुकदमे
  • तबादले, एस्मा व अन्य उत्पीड़न की कार्रवाई वापस ली जाए
  • ठेके पर भर्ती कर्मचारियों को पक्का किया जाए
  • खाली पदों पर पक्की भर्ती की जाए
  • सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर पदोन्नति की जाए
  • वेतन विसंगतियां दूर करके सभी भत्तों में बढ़ोत्तरी की जाए
चण्डीगढ, 

रोड़वेज कर्मचारी किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी डिपूओं में करेंगे विरोध प्रदर्शन। कर्मचारियों के दमन के खिलाफ व लम्बित मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के नेताओं  के मुताबिक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय रद्द करने,किलोमीटर स्कीम की जांच विजिलेंस की बजाए माननीय हाईकोर्ट के सीटिंग जज व सी बी आई से करवाने, भ्रष्टाचार में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, विभाग में सरकारी बसें बढाने, निजीकरण व ठेका प्रथा बंद करने, पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने, ओवरटाइम बंद करने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद करने,रोड़वेज कर्मचारियों पर आए दिन हो रहे हमले बंद करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, हड़ताल के दौरान किये गए नाजायज निलम्बन, मुकदमे,तबादले,एस्मा व अन्य उत्पीड़न की कार्यवाही वापस लेने व हड़ताल के दौरान के वेतन का भुगतान करने, ठेके पर भर्ती कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, सभी श्रेणियों के खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर पदोन्नति करने,वेतन विसंगतियां दुर करके सभी भत्तों में बढ़ौतरी करने,सभी कर्मचारियों को 5000 रुपए जोखिम भत्ता देने,तीन वर्ष के बकाया बोनस का भुगतान स्थाई नीति बनाकर एक माह के वेतन के बराबर देने,जनवरी 2016 से एरियर सहित HRA का भुगतान करने,कर्मचारियों के रूके हुए ACP के लाभ देने, कर्मशाला के शेष बचे कर्मचारियोंको तकनीकी वेतनमान देने, बकाया LTC का भुगतान करने, तालमेल कमेटी के सुझाव अनुसार तबादला नीति में संशोधन करने,2003 से पहले भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने,2016 में ठेके पर भर्ती चालकों को पक्का करने, निलम्बित कर्मचारियों को बहाल करने का अधिकार महाप्रबंधकों को देने, दुर्घटना के मामले में कोर्ट के निर्णय तक चालक को सजा नहीं देने,16 जून  2017 के पत्र अनुसार वर्ष 2018 में भर्ती चालकों/परिचालकों को एक वार्षिक वेतन वृद्धि देने,चालकों की पदोन्नति DTC,पंजाब व हिमाचल की तर्ज पर करने,HREC कर्मचारियों को पैंशन,मेडिकल भत्ता, मेडिकल बिलों का भुगतान, पहचान पत्र रोड़वेज कर्मचारियों की तर्ज पर लागू करने,पंजाब के समान वेतनमान देने आदि मांगों को लेकर 28 जून को सभी डिपूओं में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। तालमेल कमेटी नेताओं ने कहा सरकार की नीयत व नीति सही है तो किलोमीटर स्कीम के तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का इरादा छोड़ कर विभाग में बढती आबादी अनुसार 14 हजार सरकारी बसें शामिल करें ताकि आम जनता व छात्र-छात्राओं को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा मिलने के साथ 84 हजार बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सकें।* 
                        
Error Icon

Message not delivered

There was a problem delivering your message to haryanadesk@etvbharat.com. See the technical details below, or try resending in a few minutes.
The response was:

550 5.7.1 You are not authorised to send mails to this address. - gcdp i204sor695314qke.15 - gsmtp




---------- Forwarded message ----------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
To: Haryana Desk <haryanadesk@etvbharat.com>
Cc: 
Bcc: 
Date: Fri, 28 Jun 2019 10:03:31 +0530
Subject: रोड़वेज कर्मचारी किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी डिपूओं में करेंगे विरोध प्रदर्शन
चण्डीगढ,

रोड़वेज कर्मचारी किलोमीटर स्कीम रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी
डिपूओं में करेंगे विरोध प्रदर्शन। कर्मचारियों के दमन के खिलाफ व लम्बित
मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी तालमेल कमेटी के
नेताओं  के मुताबिक कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य रूप से किलोमीटर स्कीम के
तहत प्राइवेट बसें ठेके पर लेने का निर्णय रद्द करने,किलोमीटर स्कीम की जांच
विजिलेंस की बजाए माननीय हाईकोर्ट के सीटिंग जज व सी बी आई से करवाने,
भ्रष्टाचार में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने, विभाग में सरकारी बसें
बढाने, निजीकरण व ठेका प्रथा बंद करने, पुरानी पैंशन स्कीम लागू करने, ओवरटाइम
बंद करने के नाम पर कर्मचारियों का शोषण बंद करने,रोड़वेज कर्मचारियों पर आए
दिन हो रहे हमले बंद करने व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने, हड़ताल के
दौरान किये गए नाजायज निलम्बन, मुकदमे,तबादले,एस्मा व अन्य उत्पीड़न की
कार्यवाही वापस लेने व हड़ताल के दौरान के वेतन का भुगतान करने, ठेके पर भर्ती
कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, सभी श्रेणियों के
खाली पड़े प्रॅमोशनल पदों पर पदोन्नति करने,वेतन विसंगतियां दुर करके सभी
भत्तों में बढ़ौतरी करने,सभी कर्मचारियों को 5000 रुपए जोखिम भत्ता देने,तीन
à

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.