ETV Bharat / state

कन्या पूजन कर लोगों ने ली भ्रूण हत्या रोकने की शपथ

आज नवरात्र का आखिरी दिन है और रामनवमी का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. सुबह से मंदिरों में भक्तों का तातां लगा रहा.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 12:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में रामनवमी बहुत धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही मंदिरों में हवन, कंजका पूजन, रामायण पाठ का सिलसिला चलता रहा. इस अवसर पर जगह-जगह झांकियां भी निकाली गई.

कैथल में श्रद्धालुओं ने भ्रूण हत्या रोकने की ली शपथ
वहीं कैथल में मां दुर्गा की अराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि नन्हीं कन्याएं माता का रूप होती हैं और आज के दिन सबको शपथ लेनी चाहिए कि भ्रूण हत्या न करेंगे और न किसी को करने देंगे.

यमुनानगर में भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
इसी कड़ी में यमुनानगर में भी नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में अष्टमी और नवमी की पूजा की. इस दौरान भजन और कीर्तन के माध्यम से मां का गुणगान किया गया.

धर्मबीर सिंह ने जीत का किया दावा
वहीं भिवानी में महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह भी देवी की शरण में पहुंचे और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा भी किया.

चंडीगढ़: हरियाणा में रामनवमी बहुत धूमधाम से मनाई गई. सुबह से ही मंदिरों में हवन, कंजका पूजन, रामायण पाठ का सिलसिला चलता रहा. इस अवसर पर जगह-जगह झांकियां भी निकाली गई.

कैथल में श्रद्धालुओं ने भ्रूण हत्या रोकने की ली शपथ
वहीं कैथल में मां दुर्गा की अराधना करते हुए श्रद्धालुओं ने कहा कि नन्हीं कन्याएं माता का रूप होती हैं और आज के दिन सबको शपथ लेनी चाहिए कि भ्रूण हत्या न करेंगे और न किसी को करने देंगे.

यमुनानगर में भी श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
इसी कड़ी में यमुनानगर में भी नवरात्रों को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह पाया गया. श्रद्धालुओं ने मंदिरों में अष्टमी और नवमी की पूजा की. इस दौरान भजन और कीर्तन के माध्यम से मां का गुणगान किया गया.

धर्मबीर सिंह ने जीत का किया दावा
वहीं भिवानी में महेंद्रगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी धर्मबीर सिंह भी देवी की शरण में पहुंचे और प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा भी किया.

Munish turan 


स्क्रिप्ट ----
श्रद्धा और उत्साह से सम्मपन हुए दुर्गा माता के पावन नवरात्रे 
श्रद्धालुओं ने नन्ही नन्ही कन्याओं का किया पूजन 
मंदिरो में दुर्गा माता की पूजा करने वाले श्रद्धालुओं की लगी भारी भीड़ 
आज के  दिन  यह शपथ लेनी चाहिए वे भ्रूण हत्या  न करेंगे और न किसी को करने देंगे और भूर्ण हत्या के खिलाफ लोगो को पूरी जागरूक करेंगे  

एंकर --  दुर्गा माता के नवरात्रों की अष्ठमी के साथ पावन नवरात्रे सम्म्पन हो गए , सुबह सवेरे ही दुर्गा माता के मंदिरो में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई।   दुर्गा माता के नवरात्रों की अष्ठमी  के दिन श्रद्धालुओं ने नन्ही नन्ही कन्याओं का दुर्गा माता का रूप मान कर  पूजन किया गया।  दुर्गा माता के नवरात्रों की अष्ठमी के दिन श्रद्धालुओं ने कंजकों को हलवा पूरी का प्रशाद खिला कर अपने नवरात्रों व्रत को खोला। मंदिर के पुजारी पुजारी पंडित सुभाष शर्मा ,  श्रद्धालुओं जय प्रकाश और विनोद कुमार  ने बातचीत में कहा कि दुर्गा माता के पावन नवरात्रों  के दौरान श्रद्धालु नवरात्रों के दौरान लगातार आठ दिन तक पूरी तरह से पवित्र रह कर व्रत रखते है और सुबह शाम दुर्गा माता की पूजा अर्चना करते है।  उन्होंने कहा कि दुर्गा माता के नवरात्रों के सम्पन होने पर नन्ही नन्ही कन्याओं की देवी  स्वरूप पूजा अर्चना करने के साथ उन्हें आज के  दिन  यह शपथ लेनी चाहिए वे भ्रूण हत्या  न करेंगे और न किसी को करने देंगे और भूर्ण हत्या के खिलाफ लोगो को पूरी जागरूक करेंगे। 


============================================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-7zSClWCzUC
3 files 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 2.mp4 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 3.mp4 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 1.mp4 
=========================================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-umTrXDFnt7
2 files 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 5.mp4 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 4.mp4 


============================================================================================================================================
Download link 
https://we.tl/t-P7APawblw2
2 files 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 6.mp4 
KTH 13 APRIL , MATA KE NAVRATRE SAMMPAN V 7.mp4


===================================================================


Download link 
https://we.tl/t-8howeA3tzS
2 files 
MATA KE NAVRATRE SAMPAN - BYTE -2 - JAIPARKASH.mp4 
MATA KE NAVRATRE SAMPAN - BYTE - 1 - VINOD KUMAR.mp4 





--


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.