ETV Bharat / state

पलवल टेरर फंडिंग: ED ने जब्त की मो.सलमान की 73.12 लाख की संपत्ति - भारत सरकार

सलमान द्वारा प्राप्त धन का इस्तेमाल हरियाणा में पलवल के उतावड़ में एक मस्जिद के निर्माण और गरीब लड़कियों की शादी के लिए किया गया था. अब तक की जांच में इस आपराधिक लेन-देन की धनराशि 4.70 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

पलवल टेरर फंडिंग
author img

By

Published : May 2, 2019, 9:44 PM IST

Updated : May 2, 2019, 10:21 PM IST

चंडीगढ़ः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और अन्य के द्वारा टेरर फंडिंग के मामले में मोहम्मद सलमान और उनके परिवार से जुड़ी 73.12 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) का संस्थापक है.

पलवल की मस्जिद में NIA ने अक्टूबर में की थी जांच
पलवल की मस्जिद में NIA ने अक्टूबर में की थी जांच

पलवल से ऐसे जुड़े हैं तार
सलमान द्वारा प्राप्त धन का इस्तेमाल हरियाणा में पलवल के उतावड़ में एक मस्जिद के निर्माण और गरीब लड़कियों की शादी के लिए किया गया था. अब तक की जांच में इस आपराधिक लेन-देन की धनराशि 4.70 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

NIA ने खोले थे कई राज़
इससे पहले पलवल मस्जिद पर की गई खुफिया एजेंसी (एनआईए) की जांच में पता चला था कि निजामुद्दीन के रहने वाले मोहम्मद सलमान ने हरियाणा के पलवल में खुलफ-ए-राशिदीन मस्जिद के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये दिए थे. वह उस वक्त दुबई में था जब वह एलईटी के सदस्यों से मिला. उसे उसकी बेटियों की शादी के लिए भी पैसे मिले. एनआईए का कहना है कि इमाम सलमान को ये पैसा कथित तौर पर एलईटी से जुड़े गैर सरकारी संगठन फलाह-ए-इंसानियत से मिला है.

  • ED attaches property worth Rs 73.12 lakh of Mohd Salman and his family members in terror funding by Hafiz Muhammad Saeed and others. Hafiz Saeed is the founder of Lashkar-e-Taiba, Jamaat-Ud-Dawa and Falah-i-Insaniyat Foundation pic.twitter.com/KTEhlGdsJJ

    — ANI (@ANI) May 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्टूबर में हुई थी छापेमारी
एनआईए ने 3 अक्तूबर को पलवल के उतावड़ गांव स्थित मस्जिद में छापेमारी की थी. उससे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, इन लोगों को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन तीन लोगों में से एक मस्जिद का इमाम मोहम्मद सलमान भी शामिल था.

चंडीगढ़ः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद और अन्य के द्वारा टेरर फंडिंग के मामले में मोहम्मद सलमान और उनके परिवार से जुड़ी 73.12 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. हाफिज सईद लश्कर-ए-तैयबा, जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) का संस्थापक है.

पलवल की मस्जिद में NIA ने अक्टूबर में की थी जांच
पलवल की मस्जिद में NIA ने अक्टूबर में की थी जांच

पलवल से ऐसे जुड़े हैं तार
सलमान द्वारा प्राप्त धन का इस्तेमाल हरियाणा में पलवल के उतावड़ में एक मस्जिद के निर्माण और गरीब लड़कियों की शादी के लिए किया गया था. अब तक की जांच में इस आपराधिक लेन-देन की धनराशि 4.70 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

NIA ने खोले थे कई राज़
इससे पहले पलवल मस्जिद पर की गई खुफिया एजेंसी (एनआईए) की जांच में पता चला था कि निजामुद्दीन के रहने वाले मोहम्मद सलमान ने हरियाणा के पलवल में खुलफ-ए-राशिदीन मस्जिद के निर्माण के लिए 70 लाख रुपये दिए थे. वह उस वक्त दुबई में था जब वह एलईटी के सदस्यों से मिला. उसे उसकी बेटियों की शादी के लिए भी पैसे मिले. एनआईए का कहना है कि इमाम सलमान को ये पैसा कथित तौर पर एलईटी से जुड़े गैर सरकारी संगठन फलाह-ए-इंसानियत से मिला है.

  • ED attaches property worth Rs 73.12 lakh of Mohd Salman and his family members in terror funding by Hafiz Muhammad Saeed and others. Hafiz Saeed is the founder of Lashkar-e-Taiba, Jamaat-Ud-Dawa and Falah-i-Insaniyat Foundation pic.twitter.com/KTEhlGdsJJ

    — ANI (@ANI) May 2, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अक्टूबर में हुई थी छापेमारी
एनआईए ने 3 अक्तूबर को पलवल के उतावड़ गांव स्थित मस्जिद में छापेमारी की थी. उससे पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था, इन लोगों को टेरर फंडिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इन तीन लोगों में से एक मस्जिद का इमाम मोहम्मद सलमान भी शामिल था.

Intro:Body:

PALWAL TERROR FUNDING


Conclusion:
Last Updated : May 2, 2019, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.