दिल्ली/चंडीगढ़: नायब सैनी ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर कहा कि देश के अंदर हर व्यक्ति मोदी-मोदी कर रहा था और लोग मोदी को वापस लाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश के विकास, सम्मान और गौरव को ऊंचाइयों पर चढ़ाया है.
लोकसभा से सांसद बनने की जिम्मेदारियों पर नायब सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोगों के सामने जो समस्याएं हैं और जो लोग उनकी नजरों में लाएंगे उनका समाधान होगा.
आने वाले विधानसभा चुनावों पर उन्होंने कहा कि हरियाणा में नमो वेव और मनो वेव चल रही है और विधानसभा के अंदर भी 90 सीटें जीतेंगे और मनोहर लाल फिर से एक बार मुख्यमंत्री बनेंगे.