चंडीगढ़: पीएम मोदी ने अभी हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार लगाकर 'मैं हूं चौकीदार' अभियान की शुरुआत की. जिसके बाद तमाम बड़े बीजेपी नेताओं समेत आम जनता भी अपने नाम के आगे चौकीदार का टैग लगा लिया.
बीजेपी को मिला बड़ा हथियार
दरअसल राहुल गांधी के चौकीदार चोर के नारे ने बीजेपी को बड़ा हथियार दे दिया और बीजेपी ने मैं भी चौकीदार अभियान की शुरुआत कर दी.
'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरूआत
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से पीएम मोदी 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन की शुरुआत करेंगे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कैंपेन को आगे बढ़ाएंगे. देश भर में बीजेपी के मंत्री, सांसद, विधायक और नेता सभी पीएम मोदी को सुनने के लिए मौके पर मौजूद होंगे.
हरियाणा में कई जगह पीएम के कार्यक्रम
देश के सभी राज्यों में पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का प्रसारण होगा. इसी कड़ी में हरियाणा में भी कई जगह पीएम के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
यहां-यहां होगा पीएम का कार्यक्रम
- गुड़गांव लोकसभा में दो जगह कार्यक्रम रहेंगे
- गुड़गांव में सीएम खट्टर एवं लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मौजूद रहेंगे
- रेवाड़ी में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत व विधायक बनवारी लाल रहेंगे मौजूद
- फरीदाबाद में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला रहेंगे मौजूद
- अम्बाला में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज मौजूद रहेंगे
- रोहतक में केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, ओपी धनखड़ एवं मनीष ग्रोवर रहेंगे मौजूद
- भिवानी व महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा मौजूद रहेंगे
- सिरसा में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री कर्णदेव कम्बोज अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे
- कुरुक्षेत्र में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी कार्यक्रम में शामिल होंगे
- करनाल में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार एवं श्रम मंत्री नायब सिंह सैनी रहेंगे मौजूद
- हिसार में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे
- सोनीपत में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन मौजूद रहेंगी