चंडीगढ़: पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बढ़ रहे अपराध की घटनाओं को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा था. जिसे लेकर हरियाणा के राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने हमला बोलते हुए कहा कि दुष्यंत चौटाला अब न तो एमएलए हैं न ही एमपी हैं अगर उन्हें श्वेत पत्र चाहिए तो खुद बैठकर बना लें. वह अपराध के मामलों पर सवाल उठा रहे हैं.
'अपराधियों को छोड़ना होगा प्रदेश'
बेदी ने कहा कि अपराध के जो आरोप दुष्यंत चौटाला लगा रहे हैं उनकी भी पार्टी की सरकार रही है और आज सभी के सामने है कि उनके दादा और पिता दोनों जेल में हैं. वहीं कृष्ण बेदी ने कहा कि सीएम ने जींद में साफ किया है अपराधी अगर अपराध नहीं छोड़ते हैं तो उनको प्रदेश छोड़ना होगा.
'बीजेपी में जाकिर हुसैन का किया जाएगा स्वागत'
वहीं इनेलो विधायक जाकिर हुसैन जो हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए थे उनके बीजेपी में आने के सवाल पर कृष्ण बेदी ने कहा कि जाकिर हुसैन अच्छे नेता हैं उनको राजनीति का तजुर्बा है. बेदी ने कहा मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं, अगर वह आते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा.