चंडीगढ़: चंडीगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार किरण खेर अनपा नामांकन किया. नामांकन से पहले किरण खेर ने रोड शो किया. इस दौरान भारी तादाद में बीजेपी कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए.
रोड शो में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी शामिल हुए. वहीं किरण खेर के पति और बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर भी उनकी नॉमिनेशन के लिए चंडीगढ़ पहुंचे. चंडीगढ़ में लोकसभा की एक ही सीट है. जिस पर बीजेपी ने दोबारा किरण खेर पर भरोसा जताया है.
2014 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने किरण खेर को ही चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया था, तब किरण खेर ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल को हराकर चुनाव जीता था.
वहीं इस बार चंडीगढ़ सीट पर किरण खेर का मुकाबला एक बार फिर से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल से होगा. वहीं आम आदमी पार्टी ने हरमोहन धवन को चंडीगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है.