चंडीगढ़: विधानसभा चुनाव से पहले इनेलो को एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है. इनेलो के प्रवक्ता प्रवीण अत्रे बुधवार सुबह 10 बजे बीजेपी ज्वॉइन करेंगे. इस दौरान पंचकूला से इनेलो प्रत्याशी रहे कुलभूषण गोयल के भी बीजेपी ज्वॉइन करने की खबर है.
बुधवार सुबह 10 बजे पार्टी दफ्तर में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में दोनों ही नेता भाजपा का दामन थामेंगे. माना जा रहा है कि प्रवीण अत्रे के बीजेपी ज्वॉइन करने से इनेलो को काफी बड़ा झटका लगा है.