चंडीगढ़ / दिल्ली: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुग्राम के अस्पताल में नवजात बच्चों की हुई मौतों पर बयान दिया है. हुड्डा ने कहा कि ये गंभीर मामला है. उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा कि अस्पताल में कितनी मौतें हुई, बाहर कितनी मौतें हुई, इस मामले की जांच होनी चाहिए. नवजात बच्चों की मौत की संख्या इतनी क्यों बढ़ गई है इसकी भी जांच होनी चाहिए.
बिहार जैसी कोई बीमारी तो नहीं आ गई- हुड्डा
उन्होंने कहा जिस तरीके से बिहार में बीमारी से बच्चों की मौत हो रही है वैसी कोई बीमारी तो नहीं आ गई? इस पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. गुरुग्राम स्वास्थ्य सेवाओं में दिल्ली के बराबर माना जाता है इस मामले की तुरंत जांच होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्रामः शिशु मृत्यु दर के आंकड़ों ने तोड़ा रिकॉर्ड !
2 महीने में 117 नवजात बच्चों और 7 गर्भवती महिलाओं की मौत
जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम सें पिछले 2 महीनों में 117 नवजात बच्चों और 7 गर्भवती महिलाओं की मौत हो चुकी है. वहीं इस मामले में सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर को को सस्पेंड कर दिया गया है.