चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई पर डेरे के हॉस्पिटल्स, यहां के डॉक्टर्स और अन्य स्टाफ की क्वालिफिकेशन आदि की जानकारियां जुटाए जाने के लिए पंडित बी.डी. शर्मा यूनिवर्सिटी के वी.सी. को आदेश दिए थे.
उसके जवाब में उन्होंने हाईकोर्ट को बताया है कि 118 में से 95 स्टाफ की डिग्री की रिपोर्ट संबंधित यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट से आ गयी है, जिसे आगे जांच के लिए नोडल अफसर को भेजा गया है, इस पर अभी उनका जवाब आना बाकि है.
हाईकोर्ट को बताया गया कि डेरे में जांच के दौरान जब्त की गयी हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रिक डाटा को तैयार करने के लिए सी.एफ.एस.एल. ने 1-1 टेरा बाइट की 462 ब्लैंक हार्ड डिस्क और 2-2 टेरा बाइट की 102 ब्लैंक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क की मांग की थी. इसके लिए 26 लाख का खर्च बताया गया था. जो कि गृह मंत्रालय ने जारी कर दिया है. डाटा आयकर विभाग और इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट को भी दिया जा रहा है ताकि सभी पक्षों की समानांतर जांच की जा सके.
1511 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं
डेरा सच्चा सौदा मुखी गुरमीत सिंह राम-रहीम को दोषी करार दिए जाने के डेढ़ वर्ष बाद भी हरियाणा पुलिस पंचकूला में हुए दंगों, आगजनी और तोड़फोड़ के मास्टर माइंड आदित्य इंसा को अभी तक गिरफ्तार करने में नाकाम रही है, लेकिन एक लाख का इनामी डॉ. पी.आर. नैन और 50-50 हजार के आरोपी इनामी अन्य चार लोगों सहित अब तक इस मामले में 1511 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं.