ETV Bharat / state

HC के आदेश के बाद टूटी शिक्षा विभाग की नींद, 40 स्कूलों को नोटिस जारी - notice sent

हाई कोर्ट के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. बुधवार को विभाग ने राई हल्के में 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस भेज दिए हैं.

हरकत में आए शिक्षा विभाग अधिकारी
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 2:53 PM IST

सोनीपतः हाई कोर्ट के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. बुधवार को विभाग ने राई हल्के में 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस भेज दिए हैं. इसके अलावा कुछ अधिकारी स्कूलों में जाकर नोटिस दे रहे हैं.

हरकत में आए शिक्षा विभाग अधिकारी

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोनीपत के राई हल्के में 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में जिसमें कुछ प्ले स्कूल भी हैं.

बहरहाल अब देखना ये होगा कि सोनीपत जिले में कितने स्कूल मान्यता लेते हैं और कितने स्कूलों के खिलाफ विभाग का पंजा चलेगा.

सोनीपतः हाई कोर्ट के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. बुधवार को विभाग ने राई हल्के में 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को नोटिस भेज दिए हैं. इसके अलावा कुछ अधिकारी स्कूलों में जाकर नोटिस दे रहे हैं.

हरकत में आए शिक्षा विभाग अधिकारी

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सोनीपत के राई हल्के में 40 गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में जिसमें कुछ प्ले स्कूल भी हैं.

बहरहाल अब देखना ये होगा कि सोनीपत जिले में कितने स्कूल मान्यता लेते हैं और कितने स्कूलों के खिलाफ विभाग का पंजा चलेगा.



फतेहाबाद 
एंकर
महिला कब्बडी खिलाड़ी की सरकार से आस टूटी, पहुची हाईकोर्ट की शरण में। भिमेवाला गांव की सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए लगाई याचिका। माननीय न्यायलय ने ने प्रदेश सरकार से मांगा जवाब, 17 जुलाई को होगी अगली सुनवाई। मलेशिया चैम्पिशियन में रही है गोल्ड मैडलिस्ट, देश-प्रदेश का भी कर चुकी है नाम रोशन। की मांग कि जब अन्य खिलाडिय़ों को पुरानी पालिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कब्बडी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पालिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योकि सुमन भी पुरानी पालिसी के समय में ही मलेशिया चैम्पििशियन मं विजेता रह चुकी है। कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा।
एंकर वाईस- 
फतेहैबाद के टोहाना ईलाके के गांव भिमेवाला की पहली अन्तराष्ट्रीय महिला कब्बडी खिलाड़ी सुमन ने सरकारी नौकरी के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सुमन ने इसके लिए 25 मार्च को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा के माध्यम से याचिका लगाकर सरकार से मांग की है कि पुरानी पालिसी के तहत खिलाड़ी सुमन को सरकार नौकरी दी जाए। इस पर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सरकार से जवाब मांगा है व अब इस मामले में कोर्ट ने  सुनवाई के लिए 17 जुलाई का समय तय किया है। कब्बडी खिलाड़ी भिमेवाला निवासी सुमन पुत्री सत्यवान 2018 में मलेशिया चैम्पिशियन में सर्कल कब्बडी में गोल्ड मैडल जीतकर पूरे विश्व में देश व प्रदेश का नाम रोशन किया था। खिलाड़ी सुमन ने बताया कि अन्तराष्ट्रीय स्तर के खेलों में विजेता रहे खिलाडिय़ों को भी नौकरी मिली है लेकिन वह सरकार नौकरी से वंचित है। सरकार से कोर्ट से आस मिलती न देख आखिर में थक हारकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और अब उसे उम्मीद है कि उसे कोर्ट के माध्यम से नौकरी जरूर मिलेगी। इस बारे में फोन पर जानकारी देते हुए पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के वकील आफताब खारा ने जानकारी देते हुए बताया कि मलेशिया चैम्पशियन सुमन के लिए सरकारी नौकरी हेतू 25 मार्च को कार्ट में याचिका लगाकर सरकारी नौकरी की मांग की है। प्रदेश सरकार ने सर्कल कब्बडी पर पालिसी बदल दी है लेकिन खिलाड़ी सुमन इस पालिसी से पहले अन्तराष्ट्रीय पतियोगतिा में गोल्ड मैडल जीतकर लाई है। कोर्ट में लगाई याचिका में मांग की है कि जब अन्य खिलाडिय़ों को पुरानी पालिसी के तहत नौकरी दी है तो महिला कब्बडी खिलाड़ी सुमन को भी उसी पालिसी के तहत सरकार नौकरी दी जाए क्योकि सुमन भी पुरानी पालिसी के समय में ही मलेशिया चैम्पििशियन मं विजेता रह चुकी है। कोर्ट अब इस मामले की 17 जुलाई को सुनवाई करेगा।
सरकारें ख्रुद की पीठ थपथपाने के लिए समय-समय पर कुछ न कुछ पॉलिस बनाती रहती है जिससे विभिन्न वर्गों में उनकी प्रंशसा वोटों के रूप में मिल सके। पर असल में जिस वर्ग के लिए घोषणा होती है वो कितनी धरातल पर फलीभूती होती है ऐसा कम ही देखने में आता है। जिसके रोषस्वरूप समय-समय पर विभिन्न खिलाडियों के ब्यान भी आते रहते है पर पिछले समय से कोर्ट से रास्तें से हक मागने वाले खिलाडीयों की संखया में ईजाफा हुआ है। अब देखना ये होगा कि सुमन को लेकर क्या फैसला आता है।





ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.