करनाल: बदमाशों ने शनिवार को चलती कार को रुकवाकर डॉ. राजीव गुप्ता पर गोलियां बरसा दी थी और इसके बाद फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल डॉ. राजीव गुप्ता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. इस वारदात के बाद जहां प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं तो वहीं सीएम खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. सीएम मनोहर लाल और डीजीपी हरियाणा मनोज यादव करनाल पहुंचे हैं. ये मामला रंजिश का बताया जा रहा है. डीजीपी का कहना है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार डॉ. राजीव गुप्ता हर रोज शाम के समय चौड़ा बाजार स्थित अपने पुराने अस्पताल में मरीजों को चेक करने के लिए जाते थे. शनिवार शाम साढ़े छह बजे डॉ. राजीव गुप्ता (60) अपनी क्रेटा कार से ड्राइवर साहिल के साथ पुराने अस्पताल से वापस आईटीआई चौक स्थित नए अस्पताल आ रहे थे.
जब वे सेक्टर-16 चौक होटल येलो स्पायर के पीछे पहुंचे तो एक बिना नंबर की स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन नकाबपोश बदमाश आए. जैसे ही डॉक्टर की गाड़ी चौक के पास बने ब्रेकर के कारण धीमी हुई तो दो बदमाशों ने कार के सामने खड़े होकर कार में अगली सीट पर बैठे डॉ. गुप्ता पर एक के बाद एक कई गोलियां दाग दी.
गोलियां शीशे से पार होकर डॉ. गुप्ता की छाती में लगीं. गोलियां चलते ही गाड़ी चालक साहिल नीचे उतर गया और शोर मचाने लगा. इसके बाद बदमाश हवाई फायर करते हुए बाइक से ही फरार हो गए. सिटी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.