चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का राज्यस्तरीय कार्यक्रम 21 जून को रोहतक में आयोजित किया जाएगा. योग दिवस के कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे.
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 21 हजार लोगों के भाग लेने की संभावना है. सीएम मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों के बातचीत की. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आयुष विभाग द्वारा इस कार्यक्रम के लिए सभी जरूरी प्रबन्ध किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'अगर हुड्डा में जरा भी अकड़ बची है तो कांग्रेस छोड़ दें'
उन्होंने कहा कि योग लोगों में बहुत लोकप्रिय हो गया है. इसलिए इस कार्यक्रम में कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों, वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थियों सहित सभी क्षेत्रों से लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए.