ETV Bharat / state

सीएम की सौगात, 3 जिलों की इन सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मिली मंजूरी - प्रस्ताव को मिली मंजूरी

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 3 जिलों की चयनित सड़कों के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Jun 7, 2019, 7:07 AM IST

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है.

  • आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए ₹ 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है, जिसमे जिला कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है।

    — CMO Haryana (@cmohry) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है
  • यमुनानगर में जगाधरी-अंबाला रोड से गधौला तक 0.50 किलोमीटर लम्बी और कलवार से नगला खालसा तक 1.60 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.
  • पंचकूला में 1.20 किलोमीटर लंबे थाणे की सैर लिंक रोड का भी सुधार किया जाएगा.

चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है.

  • आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए ₹ 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है, जिसमे जिला कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है।

    — CMO Haryana (@cmohry) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है
  • यमुनानगर में जगाधरी-अंबाला रोड से गधौला तक 0.50 किलोमीटर लम्बी और कलवार से नगला खालसा तक 1.60 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.
  • पंचकूला में 1.20 किलोमीटर लंबे थाणे की सैर लिंक रोड का भी सुधार किया जाएगा.
3 जिलों की 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए 9.36 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है

हरियाणा सरकार ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में सडक़ों के अपग्रेडेशन की दी मंजूरी 

ब्रेकिंग - 
राज्य सरकार ने जिला जींद में जींद-पानीपत लाइन क्रॉसिंग राजबाहा नं-7 पर गटर बीम और गैल्वेलम शीट रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) उपलब्ध कराने और इसकी फिक्सिंग के लिए 69.48 लाख रुपये की राशि के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है 

एंकर - 
हरियाणा सरकार ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए 9.36 करोड़ रुपये की अनुमानित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है ।
        मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है ।
         जिला कैथल की सडक़ों में 4 किमी लंबा कौल से पाबला रोड, 1.20 किलोमीटर लंबा कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड, रावनहेड़ा तक 2 किमी लंबा पहुंच मार्ग, गांव सारकपुर के लिए 1.71 किमी लंबा पहुंच मार्ग, गांव कंगथली से ककेरी रोड तक 2.80 किमी लम्बा कैथल पटियाला रोड, बडसुई से ततियाना तक 3.70 किमी लंबी सडक़, पबनावा से पाबला रोड तक 1.76 किमी लंबी सडक़, त्योंथा से दुसैन रोड तक 3.18 किमी लंबी सडक़ और साकरा से दुसैन रोड तक 4.04 किलोमीटर लम्बी सडक़ शामिल हैं । 
इसी प्रकार, जिला यमुनानगर में जगाधरी-अंबाला रोड से गधौला तक 0.50 किलोमीटर लम्बी और कलवार से नगला खालसा तक 1.60 किलोमीटर लंबी सडक़ शामिल हैं। इसके अलावा, जिला पंचकूला में 1.20 किलोमीटर लंबे थाणे की सैर लिंक रोड का भी सुधार किया जाएगा। 

एंकर - 
 हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई घोषणा को पूरा करते हुए राज्य सरकार ने जिला जींद में जींद-पानीपत लाइन क्रॉसिंग राजबाहा नं-7 पर गटर बीम और गैल्वेलम शीट रेलवे अंडर ब्रिज (आरयूबी) उपलब्ध कराने और इसकी फिक्सिंग के लिए 69.48 लाख रुपये की राशि के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
         मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
Last Updated : Jun 7, 2019, 7:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.