चंडीगढ़: सीएम मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सड़कों के अपग्रेडेशन के लिए 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है.
-
आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए ₹ 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है, जिसमे जिला कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है।
— CMO Haryana (@cmohry) June 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए ₹ 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है, जिसमे जिला कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है।
— CMO Haryana (@cmohry) June 6, 2019आज मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंचकूला, यमुनानगर और कैथल जिलों में चौड़ीकरण और मजबूतीकरण करके 12 सडक़ों के अपग्रेडेशन के लिए ₹ 9.36 करोड़ की अनुमानित राशि को स्वीकृति दी है, जिसमे जिला कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है।
— CMO Haryana (@cmohry) June 6, 2019
- कैथल की 4 किमी लंबी कौल से पाबला रोड, 1.20 किमी लंबी कसोली बस स्टैंड से गगरपुर रोड शामिल है
- यमुनानगर में जगाधरी-अंबाला रोड से गधौला तक 0.50 किलोमीटर लम्बी और कलवार से नगला खालसा तक 1.60 किलोमीटर लंबी सड़क शामिल है.
- पंचकूला में 1.20 किलोमीटर लंबे थाणे की सैर लिंक रोड का भी सुधार किया जाएगा.