ETV Bharat / state

बीएसपी-एलएसपी गठबंधन ने की लोकसभा के लिए पहली सूची जारी - latest news

बीएसपी और एलएसपी गठबंधन ने मंगलवार लोकसभा के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 2, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 3:07 PM IST

चंडीगढ़: बीएसपी और एलएसपी गठबंधन ने मंगलवार लोकसभा के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. फिलहाल बीएसपी ने अपने खाते के 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. एलएसपी ने अभी तक अपनेउम्मीदवारों के नामों कीघोषणा नहीं की है.

ये है नाम
1 रोहतक- किशनलाल पांचाल, बीएसपी
2 फरीदाबाद- मनधीर मान, बीएसपी
3 भिवानी महेंद्रगढ़- रमेश राव पायलेट, बीएसपी
4 हिसार- सुरेंद्र शर्मा, बीएसपी
5 अम्बाला- नरेश सारंग, बीएसपी
6 करनाल- पंकज चौधरी, बीएसपी

bsp lsp announce loksabha candidates list
मैप में समझें

गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. अभी बीएसपी ने अपने खाते 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. राज कुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवारों ने नाम आना बाकी है. याद रहे, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इनेलो से गठबंधन तोड़ कर भाजपा के बागी सांसद राज कुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन किया था.

चंडीगढ़: बीएसपी और एलएसपी गठबंधन ने मंगलवार लोकसभा के लिए 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. फिलहाल बीएसपी ने अपने खाते के 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. एलएसपी ने अभी तक अपनेउम्मीदवारों के नामों कीघोषणा नहीं की है.

ये है नाम
1 रोहतक- किशनलाल पांचाल, बीएसपी
2 फरीदाबाद- मनधीर मान, बीएसपी
3 भिवानी महेंद्रगढ़- रमेश राव पायलेट, बीएसपी
4 हिसार- सुरेंद्र शर्मा, बीएसपी
5 अम्बाला- नरेश सारंग, बीएसपी
6 करनाल- पंकज चौधरी, बीएसपी

bsp lsp announce loksabha candidates list
मैप में समझें

गौरतलब है कि हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. अभी बीएसपी ने अपने खाते 6 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. राज कुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के उम्मीदवारों ने नाम आना बाकी है. याद रहे, बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इनेलो से गठबंधन तोड़ कर भाजपा के बागी सांसद राज कुमार सैनी की लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी से गठबंधन किया था.

Intro:Body:

dfgs


Conclusion:
Last Updated : Apr 2, 2019, 3:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.