भिवानीः एक तरफ जहां क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम धमाल मचा रही है वहीं दिव्यांग क्रिकेट वर्ल्डकप के लिए भी टीम इंडिया तैयारी में जुटी है. दिव्यांग टीम का कैंप भिवानी में लगाया गया है. जहां वो वर्ल्डकप की तैयारी में जुटे हैं.
अगस्त में होगा विश्वकप
दिव्यांग क्रिकेट विश्वकप अगस्त में इंग्लैंड में होगा. टीम इंडिया भिवानी में प्रेक्टिस कर रही है जहां स्थानीय सांसद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे. आपको बता दें कि इंग्लैंड में होने वाले इस विश्वकप में दुनिया की 6 टीमें हिस्सा लेंगी.
पहली बार विश्वकप खेलेगी दिव्यांग टीम इंडिया
दिव्यांग क्रिकेट टीम पहली बार किसी विश्व कप में हिस्सा ले रही है इससे पहले कभी भारत की टीम ने विश्व कप में हिस्सा नहीं लिया है. टीम इंडिया इस विश्व कप का हिस्सा होगी या नहीं इसको लेकर देश में एक बड़ी बहस चली थी. जिसके बाद दिव्यांग टीम को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया गया है.