चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार में भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को जीत नजर आ रही है. चंडीगढ़ में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि 2014 के मुकाबले कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है और वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे.
2014 के मुकाबले मत प्रतिशत बढ़ा
अशोक तंवर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 10 सीट में से एक पर भी जीत नसीब नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद 2014 की तुलना में 2019 में कांग्रेस का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और कांग्रेस का वोट प्रतिशत भी इस बार बढ़ा है जो 28% के करीब रहा है.
हुड्डा पर साधा निशाना
इधर तंवर ने हुड्डा का नाम न लेते हुए उन पर निशाना साधा और कहा कि निचले स्तर पर संगठन न होने की बात कहने वालों को सोचना चाहिए कि 2014 में तो था, फिर भी 1 ही सीट क्यों आई.
अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दूंगा- तंवर
वहीं अशोक तंवर ने कहा कि वो अपने अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देंगे. क्योंकि वो अपनी जिम्मेदारी से भागना नहीं चाहते हैं उनसे इस्तीफा तो 5 सालों से मांगा जा रहा है.