चंडीगढ़: जिला कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में मंत्रियों द्वारा धड़ाधड़ की जा रही कार्रवाई पर अनिल विज खुलकर बोले और कहा कि जनता जब हताश हो जाती है तो वह मंत्रियों के पास आती है. जनता भी अपनी व्यथा और परेशानी किसको जाकर बताए. यही कारण है कि जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में ऐसे ज्यादातर मामले आते हैं.
'फैसले करने से पहले नफा-नुकसान नहीं देखता'
इतना ही नहीं विज ने कहा कि वह फैसला करने में कभी भी संकोच नहीं करते हैं क्योंकि वहां पर लोग उनको निर्णायक के रूप में देख रहे होते हैं. इससे चुनाव में नफा या नुकसान हो इसकी परवाह नहीं होती क्योंकि जनता ने हमें चुन कर भेजा है और हमारा काम है जनता की समस्याओं का समाधान करना.
नशा रोकने का प्रयास कर रही सरकार
वहीं जेजेपी बार-बार नशे को मुद्दा बनाकर बीजेपी को घेर रही है. इस सवाल पर अनिल विज ने कहा कि नशे पर रोक लगाने के लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है.
'नैना चौटाला का सपना नहीं होगा पूरा'
इतना ही नहीं विज ने विधायक नैना चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि वो सत्ता पाने का सपना देख रही हैं. वो कभी पूरा नहीं होने वाला है. इस बार भी बीजेपी 75 प्लस सीटें जीत कर सत्ता पर काबिज होगी.