ETV Bharat / state

भिवानी में राजपूत समाज के युवाओं का प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री को बताया अशिक्षित - Education Minister kunwar pal gurjar

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर ने राजा मिहिर भोज के नाम से जिस चौक का उद्घाटन किया है. उसके आगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखवा दिया है. जिसके चलते राजपूत समाज के युवाओं ने शहर के विभिन्न चौराहों पर ना सिर्फ उनके खिलाफ प्रदर्शन किया बल्कि उन्हें अशिक्षित भी कहा.

Education Minister does not know historical facts
Education Minister does not know historical facts
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 4:16 PM IST

भिवानी: राजा मिहिर भोज प्रतिहार वंश के राजा थे, जिन्होंने 836 ईस्वी से 885 ईस्वी तक 49 साल राज किया. उनका राज्य पश्चिम बंगाल कश्मीर और कर्नाटक तक फैला हुआ था. परंतु अब राजा मिहिर भोज हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर के गले की फांस बनते नजर आ रहे हैं. कारण है शिक्षा मंत्री ने राजा मिहिर भोज के नाम से जिस चौक का उद्घाटन किया है उसके आगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखवा दिया है.

भिवानी जिले के राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने शनिवार को भिवानी शहर के विभिन्न चौराहों से प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री को अशिक्षित ठहराया और आरोप लगाया कि राजा मिहिर भोज के इतिहास के बारे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री को कोई ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर सम्राट लिखना जातिवाद सूचक है. इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रदेश के शिक्षा मंत्री को शोभा नहीं देता.

ये भी पढ़ें - फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे विवाद: विधायक नीरज शर्मा के बयान से नाराज ग्रामीण

भिवानी राजपूत सेना से जुड़े युवा सूर्य प्रताप व निखिल परमार ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी महापुरुष के नाम के आगे जातिगत शब्दावली लिखने का भी वे विरोध करते हैं.

शिक्षा मंत्री ने राजा मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट लिखा है जो कि जातिगत रूप से लिखना महान व्यक्ति का अपमान है. दूसरे राजा मिहिर भोज गुर्जर नहीं बल्कि राजपूत राजा थे. इस प्रकार ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भी शिक्षा मंत्री ने खिलवाड़ किया है. इसलिए शिक्षा मंत्री से माफी जाने की मांगे जाने की बात भी मांग भी युवाओं ने की.

ये भी पढ़ें - हिसारः मरे हुए पिता के फर्जी साइन कर दो बेटों ने किया ऐसा काम कि जाना पड़ा जेल

भिवानी: राजा मिहिर भोज प्रतिहार वंश के राजा थे, जिन्होंने 836 ईस्वी से 885 ईस्वी तक 49 साल राज किया. उनका राज्य पश्चिम बंगाल कश्मीर और कर्नाटक तक फैला हुआ था. परंतु अब राजा मिहिर भोज हरियाणा के शिक्षा मंत्री कुंवर पाल गुर्जर के गले की फांस बनते नजर आ रहे हैं. कारण है शिक्षा मंत्री ने राजा मिहिर भोज के नाम से जिस चौक का उद्घाटन किया है उसके आगे गुर्जर सम्राट मिहिर भोज लिखवा दिया है.

भिवानी जिले के राजपूत समाज के सैकड़ों युवाओं ने शनिवार को भिवानी शहर के विभिन्न चौराहों से प्रदर्शन करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री को अशिक्षित ठहराया और आरोप लगाया कि राजा मिहिर भोज के इतिहास के बारे में हरियाणा के शिक्षा मंत्री को कोई ज्ञान नहीं है. उन्होंने कहा कि मिहिर भोज के नाम के आगे गुर्जर सम्राट लिखना जातिवाद सूचक है. इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रदेश के शिक्षा मंत्री को शोभा नहीं देता.

ये भी पढ़ें - फरीदाबाद एक्सप्रेस-वे विवाद: विधायक नीरज शर्मा के बयान से नाराज ग्रामीण

भिवानी राजपूत सेना से जुड़े युवा सूर्य प्रताप व निखिल परमार ने शिक्षा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी महापुरुष के नाम के आगे जातिगत शब्दावली लिखने का भी वे विरोध करते हैं.

शिक्षा मंत्री ने राजा मिहिर भोज को गुर्जर सम्राट लिखा है जो कि जातिगत रूप से लिखना महान व्यक्ति का अपमान है. दूसरे राजा मिहिर भोज गुर्जर नहीं बल्कि राजपूत राजा थे. इस प्रकार ऐतिहासिक तथ्यों के साथ भी शिक्षा मंत्री ने खिलवाड़ किया है. इसलिए शिक्षा मंत्री से माफी जाने की मांगे जाने की बात भी मांग भी युवाओं ने की.

ये भी पढ़ें - हिसारः मरे हुए पिता के फर्जी साइन कर दो बेटों ने किया ऐसा काम कि जाना पड़ा जेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.