भिवानी: सोनीपत में 18 से 23 जुलाई के बीच चौथी यूथ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Youth National Boxing Championship) का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पूना के मुक्केबाजों ने 69 अंकों के साथ सात गोल्ड और तीन सिल्वर मेडल जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.
बता दें कि आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टिट्यूट पुणे की टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले कोच और अंतरर्राष्ट्रीय मुक्केबाज अजय साईं भिवानी के महताब दास की ढाणी के रहने वाले हैं. इस मौके पर कोच अजय ने बताया कि उनके साथ में आर्मी के चीफ कोच विजय शर्मा और कामेश, अरिफ ने मिलकर इस चैंपियनशिप के लिए सेना की टीम को खूब मेहनत करवाई थी. उनका मुख्य लक्ष्य इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल करना था.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics Day 2: भारत के लिए दूसरा दिन होगा खास, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
अजय साईं ने अपनी सेना की टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है. उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में प्रथम स्थान पर रहने वाले मुक्केबाज अब टीम इंडिया का 17 से 31 अगस्त को दुबई में होने वाली होने वाली यूथ एशियन चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि वहां भी ये मुक्केबाज मेडल की झड़ी लगाएंगे.