भिवानी: जिले में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. इस अभियान को 15 अगस्त से विजेंद्र पहलवान पूरे हरियाणा में बाइक यात्रा से चलाएंगे. इस अभियान का मकसद प्रदेश से नशे खत्म करना है और युवाओं को नशे के चंगुल से बचाना है.
नशा मुक्ति अभियान विजेंद्र पहलवान ने बताया कि आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वो भिवानी के एक छोटे से गांव गुड्डी वाला से अपने गुरु के आशीर्वाद से इस अभियान को शुरू करेंगे और पूरे हरियाणा में इस अभियान को चलाएंगे. विजेंद्र पहलवान ने बताया कि आज का जो युवा वर्ग है वो नशे की ओर जा रहा है.
इसलिए विजेंद्र पहलवान ने इस अभियान को शुरू किया है ताकि जो युवा वर्ग है वो नशा मुक्त हो सके. अगर युवा वर्ग नशा मुक्त हो जाएगा तो पूरा भारत भी एक तरह से नशा मुक्त हो जाएगा. पहलवान ने बताया कि उन्होंने करोना काल के समय पर भी जो सामाजिक कार्य है उनमें भी विजेंद्र पहलवान ने हिस्सा लिया था.
ये भी पढ़ें- सांसद धर्मबीर का सीएम को पत्र, 'इस तरह से 2024 तक भी हर घर नल नहीं पहुंच पाएगा'
विजेंद्र पहलवान ने बताया कि वो आज पूरे हरियाणा में नशा मुक्ति केंद्र अभियान चलाएंगे और और लोगों को बताएंगे की अगर आप नशे से बचे रहेंगे तो आपका परिवार भी नशे और अन्य परेशानियों से बचा रहेगा.