ETV Bharat / state

स्टील मैन बिजेंद्र सिंह का 76वां शक्ति प्रदर्शन: 65 किलो के युवक को दातों से उठाकर लगाई दौड़, नशे से दूर रहने का संदेश - पहलवान बिजेंद्र सिंह शक्ति प्रदर्शन

Haryana steel man Bijendra Singh: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशे के खिलाफ 100 शक्ति प्रदर्शनों का 76वां शक्ति प्रदर्शन भिवानी में किया. इस दौरान उन्होंने 65 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई.

Haryana steel man Bijendra Singh
Haryana steel man Bijendra Singh
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 6:51 PM IST

भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशे के खिलाफ 100 शक्ति प्रदर्शनों का अभियान चलाया है. शुक्रवार को इस अभियान का 76वां शक्ति प्रदर्शन बिजेंद्र ने भिवानी में किया. स्टील मैन नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने भिवानी के तिगड़ाना स्थित राइजिंग स्टार कॉन्वेंट स्कूल में 76वें शक्ति प्रदर्शन के तहत 65 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई.

इसके अलावा उन्होंने 10 किलोग्राम वजन को आंखों से उठाया. इसके अलावा अलग-अलग भार वर्गों के 15 बच्चों को दांतों से झूला झुलाया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं योग का महत्व भी समझाया. उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए पंपलेट भी वितरित किए.

Haryana steel man Bijendra Singh
स्टील मैन ने अलग-अलग भार वर्गों के 15 बच्चों को दांतों से झूला झुलाया.

इस मौके पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश को नशे की लत से स्वतंत्र करवाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संघर्ष करना होगा, तभी हमारा देश नशा मुक्त देश बन पाएगा. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ये शपथ ले कि वो नशे को अलविदा कहते हुए समाज व देश की तरक्की में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि नशा खत्म करने के लिए सिर्फ प्रशासन व सामाजिक संगठनों की कवायद पर्याप्त नहीं है.

Haryana steel man Bijendra Singh
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई.

इस कार्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशे जैसी बुराई में संलिप्त होकर युवा स्वयं के साथ अपने परिवार को भी बर्बादी की कगार पर खड़ा कर देते हैं. इसलिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताने एवं देसी खान-पान के जरिए स्वस्थ रहने के तरीके बताने के उद्देश्य से उन्होंने जागरूकता अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्टील मैन बिजेंद्र सिंह का 75वां शक्ति प्रदर्शन, युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़, नशे से दूर रहने का दिया संदेश

ये भी पढ़ें- Haryana Steel Man New Record: हरियाणा के 'स्टील मैन' की नशे के खिलाफ जंग, आंखों से 10 और दांत से 60 किलो वजन उठाकर किया 70वां शक्ति प्रदर्शन

भिवानी: अखिल भारतीय युवा जनकल्याण संगठन के अध्यक्ष पहलवान बिजेंद्र सिंह ने नशे के खिलाफ 100 शक्ति प्रदर्शनों का अभियान चलाया है. शुक्रवार को इस अभियान का 76वां शक्ति प्रदर्शन बिजेंद्र ने भिवानी में किया. स्टील मैन नाम से मशहूर पहलवान बिजेंद्र सिंह ने भिवानी के तिगड़ाना स्थित राइजिंग स्टार कॉन्वेंट स्कूल में 76वें शक्ति प्रदर्शन के तहत 65 किलोग्राम के युवक को दांतों से उठाकर दौड़ लगाई.

इसके अलावा उन्होंने 10 किलोग्राम वजन को आंखों से उठाया. इसके अलावा अलग-अलग भार वर्गों के 15 बच्चों को दांतों से झूला झुलाया. इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों को जल एवं पर्यावरण संरक्षण एवं योग का महत्व भी समझाया. उन्होंने कार्यक्रम में विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और नशे के दुष्प्रभाव बताते हुए पंपलेट भी वितरित किए.

Haryana steel man Bijendra Singh
स्टील मैन ने अलग-अलग भार वर्गों के 15 बच्चों को दांतों से झूला झुलाया.

इस मौके पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि देश को नशे की लत से स्वतंत्र करवाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को संघर्ष करना होगा, तभी हमारा देश नशा मुक्त देश बन पाएगा. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति ये शपथ ले कि वो नशे को अलविदा कहते हुए समाज व देश की तरक्की में योगदान देंगे. उन्होंने कहा कि नशा खत्म करने के लिए सिर्फ प्रशासन व सामाजिक संगठनों की कवायद पर्याप्त नहीं है.

Haryana steel man Bijendra Singh
पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई.

इस कार्य को मुकाम तक पहुंचाने के लिए आमजन का सहयोग जरूरी है. पहलवान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि नशे जैसी बुराई में संलिप्त होकर युवा स्वयं के साथ अपने परिवार को भी बर्बादी की कगार पर खड़ा कर देते हैं. इसलिए युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव बताने एवं देसी खान-पान के जरिए स्वस्थ रहने के तरीके बताने के उद्देश्य से उन्होंने जागरूकता अभियान शुरू किया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के स्टील मैन बिजेंद्र सिंह का 75वां शक्ति प्रदर्शन, युवक को दांतों से उठाकर लगाई दौड़, नशे से दूर रहने का दिया संदेश

ये भी पढ़ें- Haryana Steel Man New Record: हरियाणा के 'स्टील मैन' की नशे के खिलाफ जंग, आंखों से 10 और दांत से 60 किलो वजन उठाकर किया 70वां शक्ति प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.