भिवानी: लोहारु में पेयजल समस्या से परेशान महिलाओं ने जलघर पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के साथ महिलाओं ने जल घर में ताला जड़ दिया. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों ने आकर महिलाओं को आश्वस्त किया तब जाकर महिलाओं ने ताला खोला.
इस दौरान बड़ी संख्या में बहल कसबे के वार्ड नंबर 13, 15 व 17 की महिलाएं जलघर पहुंची. महिलाओं ने अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई और कहा कि वे पीने के पानी केलिए दर-दर भटक रही हैं. अधिकारियों ने महिलाओं का आश्वसत किया कि सोमवार तक पानी की समस्या का निदान कर दिया जाएगा. तब तक पानी के टैंकर की व्यवस्था कर उनको पीने के लिए पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.
महिलाओं ने बताया कि जब वो बहल के सरपंच के पास अपनी समस्या को लेकर गयीं तब सरपंच ने कहा कि- "क्या आप ने हमें वोट दिए थे" यह कह कर सरपंच उनकी बातों को टाल दिया.
इस बारे में जनस्वास्थ्य विभाग के जेई मंजीत कुमार ने बताया कि सरपंच गांव में जेसीबी से नालों की सफाई करवा रहा था. जिसके कारण पाइप लाइन टूट गई. जिसे वो जल्द से जल्द ठीक करवाकर पानी उपलब्ध करवाएंगे.
यह भी पढ़ें: पानीपत: महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म, परिवार में खुशी का माहौल