भिवानी: पंचायत घर में भिवानी जिला प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा आम चुनाव महोत्सव 2019 के तहत 1200 महिलाओं को एक साथ दो चरणों में प्रशिक्षण दिया. गौरतलब है कि ये प्रशिक्षण चार चरणों में दिया जाएगा. प्रत्येक चरण में 300 महिलाओं को ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये प्रशिक्षण पीआरओ, एपीआरओ और प्रजाईडिंग ऑफिसर के लिए दिया जा रहा है.
साथ ही पहली बार पिंक बूथ की तैयारी हरियाणा विधानसभा चुनाव में की जा रही है. जिसके लिए महिलाओं को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है. किस प्रकार मॉक पोलिंग की जाए और किस प्रकार से ईवीएम से कनेक्ट किया जाए या फिर कोई अन्य तकनीकी खराबी आ जाए तो किस प्रकार उस समस्या का हल किया जाए. ये सभी प्रशिक्षण आज करीब 1200 महिलाओं को दिया गया.
पिंक बूथ की हो रही है तैयारी
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी रमन शांडिल्य ने कहा कि 24 और 25 सितंबर तक ये प्रशिक्षण 1200 महिलाओं को दिया जा रहा है. जिसमें एक दिन में दो प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर 300 महिलाओं को प्रत्येक शिविर में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि वो चुनाव के दौरान अच्छी तरह से ईवीएम और वीवीपैट को सही तरह से कनेक्ट कर चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवा सकें. उन्होंने बताया कि इस बार पिंक बूथ भी तैयार किए जा रहे है. और इन पिंक बूथों पर सभी कर्मचारी और अधिकारी महिलाएं ही रहेंगी.
चुनाव में निभा सकें अच्छी भूमिका
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने पहुंची महिलाओं ने बताया कि आज उन्हें जिला प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा चुनाव महोत्सव 2019 के तहत ये प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि वे विधानसभा चुनाव में अपनी अच्छी भूमिका अदा कर सकें. इसीलिए आज हमे वीवीपैट और ईवीएम के बारे में प्रैक्टिकल रूप से समझाया गया है.
ये भी पढ़े- विधानसभा चुनाव 2019: मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए चलाई गई वैन