भिवानी: दूषित पेयजल और पानी की किल्लत को लेकर भिवानी के गांव पुर के ग्रामीण और महिलाओं ने एक बार फिर से सड़क पर प्रदर्शन किया. शनिवार दोपहर को यहां की महिलाओं और ग्रामीणों ने गांव स्थित जलघर परिसर में पेयजल की व्यवस्था उचित न होने के चलते जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और साथ ही चेतावनी भी दी कि वे मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा के दौरान भी अपनी समस्या के समाधान के लिए प्रदर्शन करेंगी.
मामले को बढ़ता देख भाजपा मंत्री रेखा टंडन मौके पर पहुंची और महिलाओं को जल्द ही समस्या के समाधान के लिए उपायुक्त महोदय से मुलाकात करवाने का आश्वासन दिया है. इसके बाद तब कहीं जाकर महिलाएं शांत होकर अपने-अपने घर लौटी गई. हालांकि महिलाओं की नाराजगी प्रशासन और सरकार के खिलाफ सख्त नजर आई है.
जल्द समस्याओं के समाधान का आश्वासन
विभाग के उच्च अधिकारियों ने समस्या का शीघ्र ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. इसके साथ-साथ महिलाओं ने ये भी चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द ही नहीं किया गया तो वे दोबारा से आंदोलन करने को मजबूर होंगी.