भिवानी: भिवानी के ईशरवाल गांव और आसपास के करीब एक दर्जन गांवों की छात्राओं को हरियाणा सरकार ने बड़ी सौगात दी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ईशरवाल गांव को महिला कॉलेज की सौगात दी है.
कॉलेज के शुरू होने से ईशरवाल और आसपास के करीब एक दर्जन गांवों की छात्राओं को शिक्षा बहुत लाभ मिलेगा. यहां की छात्राओं को अब जल्द ही दूर दराज क्षेत्र में उच्च शिक्षा ग्रहण करने नहीं जाना पड़ेगा.
बता दें कि 7 मार्च को कैरू की प्रगति रैली में क्षेत्र के लोगों ने ईशरवाल में कॉलेज बनाए जाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि आसपास के गांवों में उच्च शिक्षा के लिए कोई सरकारी संस्थान नहीं हैं. ऐसे में छात्राओं को उच्च शिक्षा लेने के लिए तोशाम, बहल, सिवानी, लोहारू, भिवानी या हिसार जाना पड़ता है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर लोहारू जैसे दूर-दराज के क्षेत्रों में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने की दृष्टि से कैरू प्रगति रैली के दौरान दिए गए मांग पत्र पर चर्चा की थी.
इस पर मौके पर ही मुख्यमंत्री ने गांव ईशरवाल में राजकीय महिला महाविद्यालय खोलने की मंजूरी दे दी. कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मांग को पूरा करते हुए तोशाम हलके को एक बड़ी सौगात देने का काम किया है और इससे क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़िए: दिल्ली-पानीपत रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम कॉरिडोर का करनाल तक होगा विस्तार?
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सराहनीय कदम उठा रही है और प्रत्येक 20 किलोमीटर की परिधि में एक-एक महिला महाविद्यालय खोला जा रहा है और इसी कड़ी में गांव ईशरवाल में महिला महाविद्यालय खोला जाएगा.