ETV Bharat / state

भिवानी: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत - bhiwani woman road accident

भिवानी में एक महिला घर से मंदिर गई और लापता हो गई. अगले दिन महिला का शव मिला. महिला की मौत सड़क हादसे में हुई. परिजनों ने पुलिस में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया है.

road accident
road accident
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 10:24 PM IST

भिवानी: जिले में लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला शनिवार को सामने आया. कविता नामक महिला भिवानी नीम चौक की रहने वाली थी. वो रोज सुबह देवसर धाम माता के दर्शन के लिए जाती थी, लेकिन कल मौसम खराब होने के कारण वो सुबह नहीं जा पाई तो कविता ने शाम को जाने का मन बनाया. कविता घर से 4:30 बजे निकली उसके बाद कविता अपने घर वापस नहीं लोट पाई.

कविता जब वापस अपने घर नहीं लौट पाई तो परिवार वालों को कविता की चिंता सताने लगी. परिवार वालों ने कविता के पास काफी बार फोन भी किया, लेकिन कविता फोन का जवाब नहीं दे रही थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पास के ही पुलिस स्टेशन में दी. पूरी रात बीत जाने के बाद कविता का कहीं नहीं पता चल पाया.

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: सोहना में मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर पुलिस कर्मी की हुई पिटाई

वहीं अगली सुबह ही भिवानी के सामान्य अस्पताल से एक फोन कविता के पति के पास आया. अस्पताल के स्टाफ ने कविता के पति को कहा कि उनके पास एक डेड बॉडी आई है. जिसके बाद शव के शिनाख्त के लिए कविता के पति को अस्पताल बुलाया गया. डेड बॉडी की पहचान कविता के रूप में हुई.

मृतका के देवर पंकज ने बताया कि उसकी भाभी कविता की मौत सड़क हादसे में हुई है. परिवार वालों का कहना है कि जल्द से जल्द अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जाए और उसे कानूनन सजा दी जाए. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- खरखौदा: लूट की योजना बना रहे लुटेरे गिरफ्तार, लूट की 10 वारदातों को किया कबूल

भिवानी: जिले में लगातार एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामला शनिवार को सामने आया. कविता नामक महिला भिवानी नीम चौक की रहने वाली थी. वो रोज सुबह देवसर धाम माता के दर्शन के लिए जाती थी, लेकिन कल मौसम खराब होने के कारण वो सुबह नहीं जा पाई तो कविता ने शाम को जाने का मन बनाया. कविता घर से 4:30 बजे निकली उसके बाद कविता अपने घर वापस नहीं लोट पाई.

कविता जब वापस अपने घर नहीं लौट पाई तो परिवार वालों को कविता की चिंता सताने लगी. परिवार वालों ने कविता के पास काफी बार फोन भी किया, लेकिन कविता फोन का जवाब नहीं दे रही थी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पास के ही पुलिस स्टेशन में दी. पूरी रात बीत जाने के बाद कविता का कहीं नहीं पता चल पाया.

ये भी पढे़ं- गुरुग्राम: सोहना में मोटरसाइकिल के कागज मांगने पर पुलिस कर्मी की हुई पिटाई

वहीं अगली सुबह ही भिवानी के सामान्य अस्पताल से एक फोन कविता के पति के पास आया. अस्पताल के स्टाफ ने कविता के पति को कहा कि उनके पास एक डेड बॉडी आई है. जिसके बाद शव के शिनाख्त के लिए कविता के पति को अस्पताल बुलाया गया. डेड बॉडी की पहचान कविता के रूप में हुई.

मृतका के देवर पंकज ने बताया कि उसकी भाभी कविता की मौत सड़क हादसे में हुई है. परिवार वालों का कहना है कि जल्द से जल्द अज्ञात वाहन चालक की तलाश की जाए और उसे कानूनन सजा दी जाए. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- खरखौदा: लूट की योजना बना रहे लुटेरे गिरफ्तार, लूट की 10 वारदातों को किया कबूल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.