ETV Bharat / state

भिवानी पुलिस ने सरकारी गाड़ी की जगह हादसे की वजह बताया आवारा सांड, पीड़ित ने गृहमंत्री से मांगा इंसाफ - car accident in Bhiwani

भिवानी में सड़क हादसे (road accident bhiwani) में हुई महिला के मौत मामले में पीड़ित पति ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित के मुताबिक पुलिस की कार से महिला की मौत हुई. कार्रवाई करने की जगह पुलिस ने इस केस को रफा दफा कर दिया.

Allegation on Bhiwani police,
न्याय के लिए गृह मंत्री अनिल विज से गुहार
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 7:13 PM IST

भिवानी: करीब 11 महीने पहले भिवानी सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई थी. महिला के पति के मुताबिक इस मामले को पुलिस ने रफा दफा कर दिया. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई है. गांव आसलवास दुबिया निवासी सज्जन नाम के शख्स ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सज्जन ने बताया कि (road accident bhiwani) सरकारी गाड़ी से हुए हादसे में उसकी पत्नी की मौत हुई थी.

आरोप है कि पुलिस ने सरकारी गाड़ी चालक को बचा लिया और उसके बयान को तोड़ मरोड़ कर कार्रवाई कर मामले को रफा दफा कर दिया. अब पीड़ित ने गृह मंत्री अनिल विज और एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है. सज्जन के मुताबिक इस घटना को करीब 11 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसे न्याय नही मिला हैं. पीड़ित सीएम विंडो पर भी पांच बार शिकायत दर्ज करवा चुका है.

पीड़ित सज्जन ने बताया कि हादसा 14 सितंबर 2021 को कुसुंभी मोड़ के पास हुआ था. जब वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ दवाई लेने के लिए भिवानी आ रहा था. कुसुंभी मोड़ के पास तेज रफ्तार हरियाणा सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे उसकी पत्नी सुनीता, बेटा मनजीत और वो घायल हो गए थे. तीनों का इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डाॅक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई में इलाज के दौरान सज्जन की पत्नी की मौत हो गई.

मृतका ने मरने से पहले पुलिस को बयान दर्ज करवाए. जिसमें उसने सरकारी गाड़ी से हादसा (car accident in Bhiwani) होने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने गाड़ी चालक को बचाने के लिए हादसे की वजह आवारा सांड मुकदमे में लिख दिया. तब से लेकर अब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला है और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह तक को अपनी शिकायत पोस्ट द्वारा भेज चूका है. लोकसभा सांसद धर्मबीर से भी पीड़ित ने शिकायत की है लेकिन अभी तक उसका न्याय नहीं मिला है.

भिवानी: करीब 11 महीने पहले भिवानी सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई थी. महिला के पति के मुताबिक इस मामले को पुलिस ने रफा दफा कर दिया. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पीड़ित ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से न्याय की गुहार लगाई है. गांव आसलवास दुबिया निवासी सज्जन नाम के शख्स ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सज्जन ने बताया कि (road accident bhiwani) सरकारी गाड़ी से हुए हादसे में उसकी पत्नी की मौत हुई थी.

आरोप है कि पुलिस ने सरकारी गाड़ी चालक को बचा लिया और उसके बयान को तोड़ मरोड़ कर कार्रवाई कर मामले को रफा दफा कर दिया. अब पीड़ित ने गृह मंत्री अनिल विज और एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग की है. सज्जन के मुताबिक इस घटना को करीब 11 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उसे न्याय नही मिला हैं. पीड़ित सीएम विंडो पर भी पांच बार शिकायत दर्ज करवा चुका है.

पीड़ित सज्जन ने बताया कि हादसा 14 सितंबर 2021 को कुसुंभी मोड़ के पास हुआ था. जब वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ दवाई लेने के लिए भिवानी आ रहा था. कुसुंभी मोड़ के पास तेज रफ्तार हरियाणा सरकार लिखी बोलेरो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे उसकी पत्नी सुनीता, बेटा मनजीत और वो घायल हो गए थे. तीनों का इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से डाॅक्टरों ने उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया. पीजीआई में इलाज के दौरान सज्जन की पत्नी की मौत हो गई.

मृतका ने मरने से पहले पुलिस को बयान दर्ज करवाए. जिसमें उसने सरकारी गाड़ी से हादसा (car accident in Bhiwani) होने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने गाड़ी चालक को बचाने के लिए हादसे की वजह आवारा सांड मुकदमे में लिख दिया. तब से लेकर अब तक पीड़ित को न्याय नहीं मिला है और वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के गृह मंत्री अमित शाह तक को अपनी शिकायत पोस्ट द्वारा भेज चूका है. लोकसभा सांसद धर्मबीर से भी पीड़ित ने शिकायत की है लेकिन अभी तक उसका न्याय नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.