ETV Bharat / state

Leopard in Bhiwani: भिवानी के तोशाम खानक गांव के पास दिखा तेंदुआ, लोगों ने वन विभाग से की ये मांग

भिवानी के तोशाम में खानक गांव के पास तेंदुआ दिखाई देने के बाद वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया है. तेंदुए को लेकर आस-पास के गांव में वन विभाग की ओर से अनाउंसमेंट करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है ताकि लोग सावधानी बरतें. (Leopard in Bhiwani)

Leopard in Bhiwani
भिवानी के तोशाम खानक गांव के पास दिखा तेंदुआ
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 10:58 PM IST

भिवानी के तोशाम खानक गांव के पास दिखा तेंदुआ

भिवानी: भिवानी जिले में खानक से तोशाम मार्ग पर गुरुवार देर रात एक तेंदुआ दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया. तेंदुआ सड़क किनारे पेड़ों और झाड़ियों की ओट में बैठा था. वहां से गुजरने वाले एक गाड़ी चालक ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी हरकत में आ गये. मामले की सूचना वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी गई. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम गुरुवार देर रात को ही जहां तेंदुआ दिखाई दिया था, उस जगह पर पहुंची.

वहीं, वन्य निरीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि एक टीम तेंदुआ दिखाई देने वाली जगह पर जांच करने के लिए रवाना हुई थी. इस संबंध में हिसार मुख्यालय को भी सूचित किया गया है, ताकि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके. अनुमान लगाया जा रहा है कि खानक पहाड़ में खनन क्षेत्र के पास ही वन आरक्षित क्षेत्र भी है. इस इलाके में तेंदुआ हो सकता है.

हालांकि तेंदुआ गाड़ी चालक को देखकर थोड़ी देर बाद ही खेतों की तरफ भाग गया था. लेकिन, लंबे समय से स्थानीय लोगों ने पहले यहां कभी तेंदुआ नहीं देखा था. पहली बार तेंदुआ दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है. लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. हालांकि एहतियात के तौर पर गांव में लोगों ने पहरा देना शुरू कर दिया है.

अफवाह न फैलाने की अपील: वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग के निरीक्षक परमजीत सिंह की अगुवाई में करीब 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को सर्च अभियान शुरू किया. परमजीत सिंह व सहायक निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है. इसके लिए टीम पूरी तरह सतर्क है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, मीडिया पर जारी एक दूसरे वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. अभी तक तेंदुए का कोई दूसरा वीडियो जारी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि दूसरा वीडियो किसी जंगली बिल्ली का है जो बहुत पहले का है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की झूठी वीडियो जारी ना करें और अफवाह ना फैलाएं.

कई गांवों में देर रात को कराई गई मुनादी: वहीं, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने खानक-तोशाम मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर आसपास के गांवों में मुनादी कराने का निर्देश दिए. तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने फौरन संज्ञान लिया और उन्होंने पटवारियों को आसपास के गांव तोशाम, बागनवाला, खानक, डाडम, पिंजोखरा, रतेरा में तुरंत प्रभाव से मुनादी करवाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही खेतों में रहने वाले किसानों और राहगीरों से भी सावधानी बरतने की अपील की.

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन का शिकार? बीते दस साल में आत्महत्या के 80 प्रतिशत मामले बढ़े

भिवानी के तोशाम खानक गांव के पास दिखा तेंदुआ

भिवानी: भिवानी जिले में खानक से तोशाम मार्ग पर गुरुवार देर रात एक तेंदुआ दिखाई देने के बाद हड़कंप मच गया. तेंदुआ सड़क किनारे पेड़ों और झाड़ियों की ओट में बैठा था. वहां से गुजरने वाले एक गाड़ी चालक ने इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी हरकत में आ गये. मामले की सूचना वन्य प्राणी विभाग की टीम को दी गई. इसके बाद वन्य प्राणी विभाग की टीम गुरुवार देर रात को ही जहां तेंदुआ दिखाई दिया था, उस जगह पर पहुंची.

वहीं, वन्य निरीक्षक परमजीत सिंह ने बताया कि एक टीम तेंदुआ दिखाई देने वाली जगह पर जांच करने के लिए रवाना हुई थी. इस संबंध में हिसार मुख्यालय को भी सूचित किया गया है, ताकि तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा जा सके. अनुमान लगाया जा रहा है कि खानक पहाड़ में खनन क्षेत्र के पास ही वन आरक्षित क्षेत्र भी है. इस इलाके में तेंदुआ हो सकता है.

हालांकि तेंदुआ गाड़ी चालक को देखकर थोड़ी देर बाद ही खेतों की तरफ भाग गया था. लेकिन, लंबे समय से स्थानीय लोगों ने पहले यहां कभी तेंदुआ नहीं देखा था. पहली बार तेंदुआ दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों में भी भय का माहौल बना हुआ है. लोगों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. हालांकि एहतियात के तौर पर गांव में लोगों ने पहरा देना शुरू कर दिया है.

अफवाह न फैलाने की अपील: वन्य प्राणी सुरक्षा विभाग के निरीक्षक परमजीत सिंह की अगुवाई में करीब 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने शुक्रवार को सर्च अभियान शुरू किया. परमजीत सिंह व सहायक निरीक्षक ज्योति कुमार ने बताया कि अभी तक तेंदुए के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला था कि क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है. इसके लिए टीम पूरी तरह सतर्क है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं, मीडिया पर जारी एक दूसरे वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है. अभी तक तेंदुए का कोई दूसरा वीडियो जारी नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि दूसरा वीडियो किसी जंगली बिल्ली का है जो बहुत पहले का है. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की झूठी वीडियो जारी ना करें और अफवाह ना फैलाएं.

कई गांवों में देर रात को कराई गई मुनादी: वहीं, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने खानक-तोशाम मार्ग पर तेंदुआ दिखाई देने की सूचना पर आसपास के गांवों में मुनादी कराने का निर्देश दिए. तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने फौरन संज्ञान लिया और उन्होंने पटवारियों को आसपास के गांव तोशाम, बागनवाला, खानक, डाडम, पिंजोखरा, रतेरा में तुरंत प्रभाव से मुनादी करवाने का निर्देश दिया. इसके साथ ही खेतों में रहने वाले किसानों और राहगीरों से भी सावधानी बरतने की अपील की.

ये भी पढ़ें: कहीं आप भी तो नहीं डिप्रेशन का शिकार? बीते दस साल में आत्महत्या के 80 प्रतिशत मामले बढ़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.